घात लगाये अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
दोस्तों के साथ घर लौट रहे किशोर की गोली मार हत्या
घात लगाये अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम नगरनौसा/चंडी (नालंदा) : नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत चंडी थाना क्षेत्र के गिलानीचक गांव में मंगलवार की रात खेत से अपने दो दोस्तों के साथ घर लौट रहे किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृत चंदन कुमार (15 वर्ष) गिलानीचक गांव निवासी अशोक प्रसाद का पुत्र था. […]
नगरनौसा/चंडी (नालंदा) : नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत चंडी थाना क्षेत्र के गिलानीचक गांव में मंगलवार की रात खेत से अपने दो दोस्तों के साथ घर लौट रहे किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृत चंदन कुमार (15 वर्ष) गिलानीचक गांव निवासी अशोक प्रसाद का पुत्र था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम चंदन कुमार अपने दो अन्य दोस्तों के साथ डीजल इंजन के सहारे खेत की सिंचाई कर रहा था. इसके बाद वहीं पर पइन में मछली मारने लगा. इसके कारण उसे घर लौटने में देर हो गयी. खेत से घर जाने के दौरान जब वह गांव के उत्तर तालाब व
खलिहान के बीच पहुंचा तो कुछ लोगों के बोलने
दोस्तों के साथ घर…
की आवाज सुनाई पड़ी. इस पर चंदन ने आवाज लगायी कि वहां कौन है? इतना कहते ही घात लगाये अपराधियों ने गोली चला दी. गोली चंदन के छाती में लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद उसके साथ घर लौट रहे छोटे राउत व कारू राउत डर के मारे भाग गये. चंदन चिस्तीपुर हाईस्कूल का छात्र था और इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था. थानाध्यक्ष रामबदन सिंह ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बुधवार को हिलसा के डीएसपी प्रवेंद्र भारती ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement