धनबाद : धनबाद रेलवे यार्ड में मंगलवार की सुबह शंटिंग के दौरान गंगा दामोदर एक्सप्रेस की एसएलआर बोगी पटरी से उतर गयी. आनन फानन में रेलवे कर्मचारी व कनीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूर्वाह्न 10.55 तक बोगी को उठा लिया गया. रेल प्रशासन घटना के कारणों की जांच कर रहा है. सूत्रों ने बताया कि सुबह में ट्रेन वाशिंग पिट में जा रही थी. इंजन के बाद पहली बोगी एसएलआर थी. डीरेलमेंट के कारण बफर फट गया. घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
शंटिंग के दौरान गंगा-दामोदर की एसएलआर बोगी हुई बेपटरी
धनबाद : धनबाद रेलवे यार्ड में मंगलवार की सुबह शंटिंग के दौरान गंगा दामोदर एक्सप्रेस की एसएलआर बोगी पटरी से उतर गयी. आनन फानन में रेलवे कर्मचारी व कनीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूर्वाह्न 10.55 तक बोगी को उठा लिया गया. रेल प्रशासन घटना के कारणों की जांच कर रहा है. सूत्रों ने बताया […]
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण आज मेमू रद्द : आसनसोल. आसनसोल रेल मंडल के अप जीसी पर आसनसोल एवं धनबाद के मध्य ट्रैक मेंटेनेंस के क्रम में बुधवार को 10.00 बजे से 14.00 बजे तक चार घंटों के लिए अप लाइन पर ट्रैफिक ब्लॉक किया जाना है. परिणामस्वरूप, 03301/03302 आसनसोल-धनबाद-आसनसोल मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement