बेंगाही गांव का था उमेश राउत
Advertisement
नशे में युवक ने बाइक से मारी ठोकर, मौत
बेंगाही गांव का था उमेश राउत बाइक सवार को पुलिस ने भेजा जेल बैरगनिया : बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य सड़क पथ के नंदवारा चौक से पूरब सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में एक पैदल यात्री की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बेंगाही निवासी स्व वासुदेव राउत के 50 वर्षीय पुत्र उमेश […]
बाइक सवार को पुलिस ने भेजा जेल
बैरगनिया : बैरगनिया-सीतामढ़ी मुख्य सड़क पथ के नंदवारा चौक से पूरब सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में एक पैदल यात्री की मौत हो गयी है.
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बेंगाही निवासी स्व वासुदेव राउत के 50 वर्षीय पुत्र उमेश राउत के रूप में की गयी है. बताया गया कि सीतामढ़ी की ओर से आ रही बिना नंबर की बाइक से उमेश राउत को ठोकर लग गयी. जिसमें उसके सिर में गंभीर चोट लग गयी. ग्रामीणों ने जख्मी को बैरगनिया स्थित डाॅ शंकर कुमार के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बाइक व उस पर सवार नगर पंचायत बैरगनिया के आशोगी वार्ड नंबर चार निवासी चालक सीतेश कुमार उर्फ राकेश कुमार व नगर के माइस्थान के राजा कुमार को पकड़ कर स्थानीय थाने को सौंप दिया. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि बाइक सवार दोनों युवक शराब के नशे में धुत था. ब्रेथ इन लाइजर मशीन में जांच में यह पुष्टि हुई है.
शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. वही मृतक की पत्नी भूलनी देवी के फर्द बयान पर गिरफ्तार सीतेश कुमार उर्फ राकेश कुमार व राजा कुमार के विरुद्ध शराब के नशे में बाइक चलाने के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उमेश राउत के मौत के बाद उसके घर पर मातमी सन्नाटा है. पत्नी भूलनी देवी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे बेंगाही गांव में शोक का वातावरण बना हुआ है. मृतक अपने घर में काम करने वाला अकेला आदमी था. परिवार के सदस्यों के भरण-पोषण की जिम्मेवारी उसी के कंधे पर थी. वह मजदूरी करके जीवन बसर करता था. घटना के दिन वह भैंस खरीदने के लिये बाहर गया था. इसी दौरान वह वापस लौट रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement