10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइक्रोप्लान से बनेगी 420 किमी की मानव शृंखला

कसी कमर l मानव शृंखला को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर हर 100 किलोमीटर पर डटे रहेंगे नोडल पदाधिकारी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित आमलोगों की होगी बढ़-चढ़ कर भागीदारी सासाराम सदर : बाल विवाह व दहेज रूपी दानव के खिलाफ 21 जनवरी को जिले में वृहद 420 किलोमीटर की मानव शृंखला बनेगी. इसके […]

कसी कमर l मानव शृंखला को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर

हर 100 किलोमीटर पर डटे रहेंगे नोडल पदाधिकारी
अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी सहित आमलोगों की होगी बढ़-चढ़ कर भागीदारी
सासाराम सदर : बाल विवाह व दहेज रूपी दानव के खिलाफ 21 जनवरी को जिले में वृहद 420 किलोमीटर की मानव शृंखला बनेगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने माइक्रोप्लान तैयार किया है. माइक्रोप्लान के तहत जिले की चारों दिशाओं के बॉर्डर तक मानव शृंखला बनायी जायेगी. प्लान के तहत प्रत्येक 100 किलोमीटर पर नोडल पदाधिकारी की तैनाती होगी. वहीं 200 किलोमीटर पर एक दंडाधिकारी की तैनाती होगी. शृंखला बनाये जाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं. शृंखला को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर बैठक की दौर जारी है. साथ ही शृंखला में अधिक- से- अधिक लोगों की भागीदारी के लिए गांव-गांव प्रचार प्रसार तेजी से किया जा रहा है.
जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने मंगलवार को बताया कि गत वर्ष की मानव शृंखला से इस बार की मानव शृंखला वृहद होगी. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 397 किलोमीटर की दूरी में शृंखला बनायी गयी थी. लेकिन, इस बार 420 किलोमीटर की दूरी तक बनायी जायेगी. इसके लिए तैयारी जोरों पर हैं. उन्होंने बताया कि जिले के सभी 19 प्रखंडों को मानव शृंखला से जोड़ा जायेगा. पूरे जिले में चिह्नित किये गये रूटों पर मानव शृंखला बनाने के लिए सभी बीडीओ व सीओ को संचालन समिति की समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया गया है.
इस कार्य में अधिक- से- अधिक जनप्रतिनिधियों को जोड़ने का निर्देश दिया गया है.
शृंखले में सफल करने में जुटेगें ये विभाग
जिले में मानव शृंखला को सफल करने के लिए प्रशानिक स्तर से कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. डीएम ने बताया कि शृंखला को सफल करने के लिए कई विभागों की जिम्मेदारियां दी गयी हैं. उन्होंने बताया कि इस शृंखला का अहम दायित्व शिक्षा विभाग को सौंपा गया है. इनमें प्रत्येक सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के प्रधानध्यापक व शिक्षक अपने-अपने संबंधित स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अधिक-से- अधिक भाग लेने के लिए दिशा-निर्देश देंगे. इसके अलावा जीविका, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, जनसंपर्क विभा, आईसीडीएस आदि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भाग लेने के लिए निर्देश दिया गया है.
चिह्नित रूटों का बनेगा नक्शा
जिले में मानव शृंखला के लिए चिह्नित रूटों का नक्शा तैयार होगा ताकि शृंखला के समय अधिकारियों व लोगों को कोई परेशानियों की सामना नहीं करना पड़े. जिलाधिकारी ने बताया कि चिह्नित रूटों का नक्शा तैयार होगा, जिससे शृंखला बनाने में सुविधा रहेगी. इसके लिए आलाधिकारियों को रूट का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया है.
जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दल भी होंगे शामिल
वृहद मानव शृंखला बनाने में अधिकारियों, कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधि व राजनीतिक दल के लोग शामिल होंगे. जिलाधिकारी ने बताया कि मानव शृंखला को सफल करने के लिए प्रशासनिक स्तर से कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. इसके बावजूद इस मानव शृंखला में अधिक-से- अधिक संख्या में जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल, समाजसेवी सहित आमलोगों की भागीदारी अहम होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें