कोलकाता : एक डॉक्टर की बेटी को मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर दूसरे डॉक्टर ने उनसे चार लाख 15 हजार 500 रुपए ठग लिये. पीड़ित डॉ का नाम प्रोफेसर डॉ जयदेव चट्टोपाध्याय है. वह हुगली के रहनेवाले हैं. उन्होंने शिकायत जोड़ासांको थाने में दर्ज करायी है. आरोपी डॉक्टर ओपेन यूनिवर्सिटी के डीन हैं.
पीड़ित प्रोफेसर व डॉक्टर ने शिकायत में पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी को एक अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिल करना चाहते थे. कलकत्ता विश्वविद्यालय परिसर के निकट एक अन्य यूनिवर्सिटी के डीन ने उन्हें अपनी पहुंच का हवाला देकर उनकी बेटी को भर्ती कराने का भरोसा दिया. इस भरोसे पर किस्तों में उनसे कुल चार लाख 15 हजार 500 रुपये उन्होंने ले लिये. पर उनकी बेटी को डॉक्टरी कॉलेज में दाखिला नहीं मिला. तब उन्होंने इसकी शिकायत जोड़ासांको थाने में दर्ज करायी.