11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएएस संजय दूबे बने नये नगर आयुक्त

मुजफ्फरपुर : 2008 बैच के आइएएस अधिकारी संजय दूबे को मुजफ्फरपुर नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है. वे फिलहाल पटना नगर निगम में अपर नगर आयुक्त हैं. आइएएस में प्रोन्नति मिलने के बाद पहली बार सरकार ने 30 मार्च 2017 को अपर नगर आयुक्त के पद पर नियुक्त किया था. पटना में अपर […]

मुजफ्फरपुर : 2008 बैच के आइएएस अधिकारी संजय दूबे को मुजफ्फरपुर नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया गया है. वे फिलहाल पटना नगर निगम में अपर नगर आयुक्त हैं. आइएएस में प्रोन्नति मिलने के बाद पहली बार सरकार ने 30 मार्च 2017 को अपर नगर आयुक्त के पद पर नियुक्त किया था.

पटना में अपर नगर आयुक्त रहते हुए संजय दूबे स्मार्ट सिटी का काम देख रहे थे. उन्हें जब मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त के लिए सरकार ने अधिसूचना जारी की, तब वे मंगलवार को स्मार्ट सिटी की मीटिंग में ही शामिल होने के लिए दिल्ली में थे. मोबाइल पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें अधिकारियों ने फोन कर इसकी

आइएएस संजय दूबे
जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाना व विकास की गति में तेजी लाना उनकी प्राथमिकता होगी. सरकार ने उनकी कार्यक्षमता को देखने के बाद ही मुजफ्फरपुर जैसे शहर की जिम्मेदारी दी है. वे हर संभव उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम करने में बिहार फिसड्डी
दिल्ली में आयोजित स्मार्ट सिटी की मीटिंग में संजय दूबे पटना नगर निगम की तरफ से शामिल हुए थे. बताया कि प्रथम फेज में स्मार्ट सिटी में शामिल दूसरे राज्य के शहरों में तेजी से काम शुरू है. चंडीगढ़ व पुणे सबसे आगे हैं. इसके बारे में बताया कि वहां स्मार्ट सिटी के तहत 1190 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. पटना को छोड़ बिहार के शहर इस मामले में काफी पीछे हैं. जानकारी हो कि मुजफ्फरपुर में अभी तक पीएमसी का चयन व एसपीवी का गठन तक नहीं हो सका है. हालांकि, 17 जनवरी यानी बुधवार को स्मार्ट सिटी कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग प्रमंडलीय आयुक्त सह अध्यक्ष एचआर श्रीनिवास ने बुलायी है. इस मीटिंग में नये नगर आयुक्त संजय दूबे नहीं शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें