14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय राजमार्ग से जल्द जुड़ेगा चक-मनातू : सांसद

मेदिनीनगर : चतरा सांसद सुनील सिंह ने कहा कि अति प्रभावित मनातू का चक इलाका जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ेगा. इसका डीपीआर बनकर तैयार हो गया है. यह इलाका विकास से जुड़ जायेगा. सांसद श्री सिंह मनातू में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजगोविंद सिंह ने की. सांसद श्री […]

मेदिनीनगर : चतरा सांसद सुनील सिंह ने कहा कि अति प्रभावित मनातू का चक इलाका जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ेगा. इसका डीपीआर बनकर तैयार हो गया है. यह इलाका विकास से जुड़ जायेगा.
सांसद श्री सिंह मनातू में आयोजित समारोह में बोल रहे थे. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजगोविंद सिंह ने की. सांसद श्री सिंह ने कहा कि एनएच से जुड़ने के बाद इलाके की तस्वीर बदल जायेगी. उन्होंने कहा कि जनउपयोगी योजनाओं को उतारने का प्रयास किया जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांवों के विकास पर फोकस किया है.
किसान, गरीब, मजदूरों के विकास के लिए सरकार काम कर रही है. गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना से नि:शुल्क गैस चूल्हा व सिलिंडर दिया जा रहा है. गरीब महिलाओं को सम्मान के साथ स्वास्थ्य के प्रति भी ध्यान दिया गया. उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को भी आर्थिक विकास कर रही है. सांसद ने कहा कि मनातू उग्रवाद इलाके की तस्वीर बदलने में लगे है. विकास की किरण को पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक विकास करना है. सांसद ने जनता व कार्यकर्ताओं से मिलकर हाल-चाल जानने की कोशिश की. इसके अलावा तरहसी प्रखंड के दर्जनों गांवों को दौरा किया.
लोगों से समस्या की जानकारी ली. इस क्रम में कई योजनाओं को उदघाटन किया. पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अमित कुमार तिवारी ने कहा कि आजादी के 70 वर्षो के बाद भी गांवों का विकास नहीं हुआ है. सांसद ने वंचित इलाको में बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रयास किया गया है. सांसद सुनील सिंह ने गांवों के चहुंमुखी विकास कर रहे हैं. गांवों तक पक्की सडक का निर्माण कराया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सांसद श्री सिंह क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष बिगू साव, सत्येंद्र यादव, अरूण सिंह, चित्रलेखन यादव, विक्रमादित्य दुबे, सोनू सिंकदर, रामरतन यादव, नरेंद्र यादव, बलास साव, साजन खान, हरेंद्र पासवान, लोकेश पासवान, साधु मांझी सहित काफी संख्या मेंलोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें