23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान में 212 कमेटी मेंबर हिस्सा लेंगे

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के लिए होने वाले मुख्य चुनाव से पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और चुनाव समिति के पांच सदस्यों का चुनाव मंगलवार को होगा. इसमें सत्ता पक्ष (आर रवि प्रसाद खेमा) और विपक्ष ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित किये हैं. सोमवार को दोनों ही खेमे ने अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया. […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के लिए होने वाले मुख्य चुनाव से पूर्व रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और चुनाव समिति के पांच सदस्यों का चुनाव मंगलवार को होगा. इसमें सत्ता पक्ष (आर रवि प्रसाद खेमा) और विपक्ष ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित किये हैं. सोमवार को दोनों ही खेमे ने अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया. मुख्य चुनाव से पूर्व आरओ चुनाव को सत्ता के सेमी फाइनल के रूप में देखा जा रहा है.

वोटर लिस्ट जारी : आरओ और चुनाव समिति के सदस्यों चुनाव के लिए सोमवार को वोटर लिस्ट जारी कर दिया गया. इसके तहत 212 कमेटी मेंबर अपना वोट डालेंगे, जिसमें प्रत्याशी भी शामिल हैं.
दो कमेटी मेंबर नहीं ले सकेंगे चुनाव में हिस्सा : आरओ और चुनाव समिति सदस्य की वोटिंग में दो कमेटी मेंबर टीबी मोहन और जुबैर आलम हिस्सा नहीं ले सकेंगे. क्योंकि दोनों रिटायर हो गये हैं. नियमत: अब वे कमेटी मेंबर नहीं रहे .
सुबह से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया. उप-श्रमायुक्त कार्यालय में श्रम कल्याण पदाधिकारी सियाराम सिंह को चुनाव का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. तय कार्यक्रम के तहत यूनियन कार्यालय में 16 जनवरी को सुबह दस से साढ़े दस बजे तक नामांकन पत्रों का वितरण किया जायेगा. साढ़े दस से पौने ग्यारह बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे. प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन पौने ग्यारह बजे तथा संविक्षा पौने ग्यारह बजे से ग्यारह बजे तक होगी. नामांकन पत्र की वापसी सुबह ग्यारह बजे से सवा ग्यारह बजे तक आयोजित होगा जबकि प्रत्याशियों की अंतिम सूची सुबह सवा ग्यारह बजे तक जारी की जायेगी. मतदान दोपहर 12 बजे से एक बजे तक होगा. एक बजे के बाद से मतगणना होगी.
सत्ता और विपक्ष की प्रतिष्ठा दावं पर :
आरओ चुनाव को मुख्य चुनाव का सेमी फाइनल माना जा रहा है.क्योंकि इस चुनाव में सत्ता या विपक्ष के चुनाव पदाधिकारी बनते हैं या चुनाव समिति की पूरी टीम जीतती है तो चुनाव में उसे अतिरिक्त मदद मिलेगी. सबसे महत्वपूर्ण होता है सीट का निर्धारण ताकि अपने चहेते कमेटी मेंबरों को सत्ता पक्ष या विपक्ष चुनाव जिताने के लिए निर्धारित कर देता है ताकि कमेटी मेंबर निर्विरोध या बिना किसी ज्यादा चुनौती के जीत सके.
सत्ता या विपक्ष के मनोनुकूल परिणाम अगर नहीं आया तो काम करने में अड़चनें आ सकती हैं.
सत्ता पक्ष को अपनी टीम की जीत का भरोसा, विपक्ष को वर्तमान व पूर्व वरिष्ठ नेताओं का मिला साथ
एसके सिंह के पक्ष में उतरे आठ पदाधिकारी
रिटर्निंग ऑफिसर और चुनाव समिति के सदस्यों के पक्ष में अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के साथ आठ पदाधिकारी एकजुट हो गये हैं. इन पदाधिकारियों ने बैठक कर वर्तमान हालात पर चर्चा की. इस दौरान सत्ता पक्ष के आरओ पद के उम्मीदवार एसके सिंह, चुनाव समिति के सदस्यों को समर्थन देने की घोषणा की. एसके सिंह को समर्थन देने वालों में अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के अलावा उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, शहनवाज आलम, भगवान सिंह, सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय, सतीश कुमार सिंह, कमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष प्रभात लाल शामिल हैं. अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि सभी कमेटी मेंबर एकजुट हैं. हमारी टीम निश्चित रूप से जीत कर आयेगी.
एसके सिंह काफी अनुभवी : नितेश राज. यूथ इंटक के जिला अध्यक्ष और सीआरएम के कमेटी मेंबर नितेश राज ने एक बयान जारी कर कहा है कि पूर्व मानद सचिव एसके सिंह काफी अनुभवी ट्रेड यूनियन नेता हैं. उन्हें यूनियन का लंबा अनुभव है. पिछला चुनाव उन्होंने काफी साफ-सुथरा माहौल में कराया. कुछ लोग एसके सिंह का विरोध कर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. कमेटी मेंबर स्व विवेक से मतदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें