11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिसाहीं स्कूल से रघुनाथ ने प्राप्त की थी प्रारंभिक शिक्षा

शिवहर : पंडित रघुनाथ झा का जन्म 1939 में अंबा कला गांव में हुआ था. इनके माता का नाम कलावती देवी व पिता का नाम जियालाल झा था. इनकी प्रारंभिक शिक्षा बिसाहीं बुनियादी बेसिक स्कूल से हुई थी. जबकि मैट्रिक की परीक्षा उन्होंने गुदर जगदेव उच्च विद्यालय सोनउल सुल्तान से प्राप्त किया. वही इंटर व […]

शिवहर : पंडित रघुनाथ झा का जन्म 1939 में अंबा कला गांव में हुआ था. इनके माता का नाम कलावती देवी व पिता का नाम जियालाल झा था. इनकी प्रारंभिक शिक्षा बिसाहीं बुनियादी बेसिक स्कूल से हुई थी. जबकि मैट्रिक की परीक्षा उन्होंने गुदर जगदेव उच्च विद्यालय सोनउल सुल्तान से प्राप्त किया. वही इंटर व बीए की परीक्षा गोयनका कॉलेज सीतामढ़ी से प्राप्त की थी. तीन भाई बहनों में वे सबसे छोटे थे. वर्ष 1970 में सक्रिय राजनीति आते हुए अंबा कला दक्षिणी पंचायत से मुखिया का चुनाव जीता. उसके बाद कोपरेटिव मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष बने, 1917 में वे जिला परिषद सीतामढ़ी के अध्यक्ष बनाये गये. जबकि 1972 में प्रथम बार कांग्रेस पार्टी से चुनाव जीतने के साथ संसदीय राजनीति में सक्रिय हो गये.

शिवहर की जनता ने कहा, हाथ नहीं रघुनाथ चाहिए

रघुनाथ झा के 1977 से 1985 तक का संसदीय काल काफी संघर्षपूर्ण रहा है. वर्ष 1977 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए भीषण त्रासदी थी. श्रीमती इंदिरा गांधी लोक सभा का चुनाव हार चुकी थी. बिहार में कांग्रेस लोक सभा के एक भी सीट पर विजयी नहीं हो पाई थी. ऐसा माहौल बन गया था कि कांग्रेस का अस्तित्व ही संकटग्रस्त लगने लगा था. उस प्रतिकूल वातावरण में भी रघुनाथ बिहार विधान सभा का चुनाव जीते थे. उस समय सशक्त विरोधी पक्ष की भूमिका निर्वहन का गुरुतर दायित्व उन्होंने अंगीकृत किया. 1980 में लोक सभा चुनाव हुआ. उस समय इंदिरा गांधी भारत की प्रधानमंत्री बनी. उसके बाद बिहार विधान सभा भंग हुआ. मई 1980 में चुनाव हुआ. जिसमें रघुनाथ झा शिवहर से विधायक बने. वर्ष 1985 के विधानसभा चुनाव वे जनता पार्टी के टिकट पर लड़े. किंतु शिवहर की जनता ने कहा, उन्हेें हाथ नहीं रघुनाथ चाहिए. उस दौरान वे भारी मतों से शिवहर विधान सभा का चुनाव जीत लिया. इस दौरान 1985 से 1990 के बीच लोक लेखा समिति के अध्यक्ष बने रहे. वर्ष 1990 में वे जनता दल शिवहर विधान सभा से चुनाव जीत गये. वही 1995 का विधान सभा चुनाव भी उन्होंने जीत लिया.

मंत्री पद को

किया सुशोभित

वर्ष 1980 में रघुनाथ झा जगन्नाथ मिश्रा के मंत्रिमंडल में पथ निर्माण व भवन निर्माण राज्य मंत्री बने. वर्ष 1982-1983 के बीच शिक्षा राज्यमंत्री रहे. वही वर्ष 1990 में लालू प्रसाद मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य व संसदीय कार्य मंत्री व वर्ष 1994 में खाद्य आपूर्ति,भवन,संसदीय कार्य व आवास मंत्री बनाये गये. वर्ष 1990 में उनके राजनीतिक जीवन में उछाल आया. जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी. वे 14 मत प्राप्त कर 54 मत पाने वाले रामसुंदर दास को मुख्यमंत्री बनने से रोक दिया. जबकि 58 मत प्राप्त करने वाले लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री पद पर आसीन कराने में मदद की. वर्ष 1999 में उन्होंने गोपालगंज संसदीय क्षेत्र से व 2004 में बेतिया से सांसद बने. वर्ष 2008 में केंद्रीय भारी उद्योग राज्यमंत्री बनाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें