नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय इस साल से अपने यहां के प्रवेश प्रक्रिया की अवधि घटाने पर विचार कर रहा है. दिल्ली विश्वविद्यालय में साल 2018-19 के अकादमिक सत्र में दाखिले के लिए पंजीयन अप्रैल से शुरू होने की उम्मीद है. दिल्ली विश्वविद्यालय में 47 सदस्यीय प्रवेश समिति के प्रमुख महाराज के पंडित ने कहा कि समिति ने प्रवेश प्रक्रिया में लगने वाले समय को घटाने के लिए कुछ उपाय करने की योजना बनायी है.
इसे भी पढ़ेंः DU : एडमिशन प्रोसेस शुरू होने से पहले जानें प्रक्रिया
दिल्ली विश्वविद्यालय में आमतौर पर प्रवेश प्रक्रिया करीब चार से पांच माह की होती है. पंडित ने अकादमिक सत्र 2018-19 के लिए समिति की पहली बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के पंजीयन की प्रक्रिया अप्रैल के पहले माह से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि यह पाया गया है कि ‘गैर-वास्तविक कट-आॅफ’ के कारण तीन या चार कट-आॅफ सूची तक भी कुछ काॅलेजों की सीटे नहीं भरती है.
उन्होंने कहा कि हम इस सिद्धांत का समझने के लिए कुछ रुझान कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में सोच रहे हैं. इसके अलावा, समिति ने इसकी व्यवहार्यता समझने के लिए ऑनलाइन परामर्श आयोजित करने का निर्णय किया है, ताकि लगभग विश्वविद्यालय के लगभग 63 कॉलेजों की सीट स्वत: आनॅलाइन आवंटित हो सकें.