जींद (हरियाणा) : हरियाणा के जींद में गैंगरेप की शिकार युवती के पिता ने आज कहा कि मेरी बेटी को अगवा करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. हम उसके लिए न्याय की मांग करते हैं. अगर प्रशासन अपना काम अच्छे से करता, तो इस तरह की घटना नहीं होती.
गौरतलब है कि 12 तारीख को एक दलित लड़की का शव बरामद किया गया था, रविवार को उसकी जांच के बाद डॉक्टर्स ने बताया कि उसके साथ ‘गैंगरेप’ हुआ है और उसके शरीर में कुछ डाला गया है, जिससे उसका लीवर फट गया. लड़की पिछले नौ तारीख से कुरुक्षेत्र से लापता थी, उसके पिता ने 10 तारीख को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. उसकी क्षतिग्रस्त लाश शुक्रवार 12 तारीख को बरामद की गयी थी और उसे मेडिकल जांच के लिए पीजीआईएमएस भेजा गया था.
डाक्टरों ने मीडिया को बताया कि उसके शरीर पर 19 से ज्यादा चोट के निशान पाये गये हैं. उसके साथ दो से ज्यादा लोगों ने बलात्कार किया है. उन्होंने उसके वेजिना में कोई सामान डाला जिससे उसका लीवर फट गया. जिस वक्त उसकी लाश बरामद हुी उसके शरीर पर सिर्फ एक फटा शर्ट मौजूद था. उसके पूरे शरीर चेहरा, गला, होंठ और छाती पर चोट के निशान मौजूद हैं, जिससे यह पता चलता है कि पीड़िता ने दुष्कर्म से बचने का बहुत प्रयास किया था. डॉक्टरों का करना है कि हमला करने वालों ने उसके मुंह को दबाकर बंद कर दिया था.