12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायपालिका का आपस में भिड़ना चिंता का विषय : मायावती, कहा- गुजरात में बेघर होते बचे ”हर-हर मोदी, घर-घर मोदी”

लखनऊ :बसपा प्रमुख मायवती ने कहा है कि न्यायपालिका का आपस में भिड़ना चिंता की बात है. मायावती आज अपने 62 वें जन्म दिवस के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं. उन्होंने कहा कि ‘भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर ने यह ठीक ही कहा था कि कोई भी संविधान अच्छा या […]

लखनऊ :बसपा प्रमुख मायवती ने कहा है कि न्यायपालिका का आपस में भिड़ना चिंता की बात है. मायावती आज अपने 62 वें जन्म दिवस के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं. उन्होंने कहा कि ‘भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर ने यह ठीक ही कहा था कि कोई भी संविधान अच्छा या बुरा नहीं होता, बल्कि संविधान का अच्छा या बुरा होना इस बात पर निर्भर करता है कि उस पर अमल करनेवाले लोग कैसे हैं. उनकी नीयत अच्छी है या बुरी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार, भाजपा और एनडीए की सरकार ना होकर पूरे तौर से राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की सरकार होकर रह गयी है. उसकी नफरत व विघटनकारी सोच के मुताबिक ही अब संवैधानिक व लोकतांत्रिक संस्थानों को भी किसी न किसी प्रकार से प्रभावित करके हर वह काम करने की कोशिश केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है. यह संविधान की मंशा के खिलाफ है तथा उसकी पवित्रता को भंग करता है.’ उन्होंने कहा कि ‘ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति में देश की संवैधानिक व लोकतांत्रिक संस्थायें अपनी असली जिम्मेदारी किस हद तक निभा पायेंगी, यह तो आगे आनेवाला वक्त ही बतायेगा. लेकिन, यह भी एक ऐतिहासिक सच है कि एक समय में जब विपक्ष लगभग ना के बराबर रह गया था, तब उस समय न्यायपालिका विपक्ष की भूमिका अदा कर रहा था और देश निश्चिंत था कि अपने देश में लोकतंत्र की जड़ें काफी मजबूत हैं, लेकिन अब न्यायपालिका खुद ही आपस में भिड़ी हुई है, जो कि काफी चिंता की बात है.’ गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली में उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुये प्रेस कांफ्रेस की जिसमें कहा कि शीर्ष अदालत में ‘सब कुछ ठीक नहीं’ है और अनेक ‘अपेक्षा से कहीं कम’ चीजें हो रही हैं.


उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती का 62वां जन्म दिन ‘जन कल्याणकारी दिवस’ के रूप में आज मनाया जा रहा है. इस मौके पर मायावती ने माल एवेन्यु में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कांग्रेस और भाजपा पर भी जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी वाले नरेंद्र मोदी जी इस बार गुजरात में बेघर होते-होते बचे.’ उन्होंने कहा कि ‘आजादी के बाद से कांग्रेस और भाजपा ने हर वर्ग को नुकसान पहुंचाया है. आज हर राज्य में सांप्रदायिक और जातिवादी माहौल बनाया जा रहा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें