Advertisement
निजी अमीन के घर घुसा चोर रंगेहाथ धराया
भागलपुर. लोदीपुर थाना क्षेत्र के लालुचक अंगारी स्थित कुम्हार टोली में रह रहे निजी अमीन शंभू शरण के घर शनिवार देर रात घुसे चोर को लोगों ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर आनंद गोस्वामी ने बताया कि वह बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरुल्लाचक का रहने वाला है. चोर को पकड़ने के बाद मोहल्ले के लोग […]
भागलपुर. लोदीपुर थाना क्षेत्र के लालुचक अंगारी स्थित कुम्हार टोली में रह रहे निजी अमीन शंभू शरण के घर शनिवार देर रात घुसे चोर को लोगों ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर आनंद गोस्वामी ने बताया कि वह बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरुल्लाचक का रहने वाला है.
चोर को पकड़ने के बाद मोहल्ले के लोग पहले उसे इशाकचक थाना ले गये. वहीं लोदीपुर थाना सीमा क्षेत्र होने की वजह से देर शाम उक्त चोर को लोदीपुर थाना को सौंप दिया गया. इशाकचक थाना पहुंचे निजी अमीन ने बताया कि रात करीब दो बजे जब पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था. तभी उक्त चोर घर के पीछे के रास्ते घर में घुस गया और घर में रखे दो मोबाइल समेत घर में रखे पर्स को चुरा लिया. वहीं कुछ गिरने की आवाज सुनकर जब वह जगे तो उक्त चोर उनकी पलंग के नीचे छिप गया, जिसके बाद उन्होंने चोर को खोज निकाला.
बबरगंज थाना में रोज हाजिरी लगाने का मिला था दंड
गिरफ्तार आनंद को इससे पहले बबरगंज पुलिस भी चोरी के मामले में न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. वहीं उस वक्त नाबालिग होने की वजह से न्यायालय द्वारा उसे थाना में रोज हाजिरी लगाने का दंड दिया था. वहीं बबरगंज पुलिस के मुताबिक विगत दो हफ्तों से आनंद थाना में हाजिरी नहीं लगा रहा था. पुलिस ने बताया कि बबरगंज थाना क्षेत्र में ही कुछ माह पूर्व 12 वर्षीय बच्चे की हत्या मामले के एक अभियुक्त का शार्गिद है आनंद.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement