Advertisement
बिहार : सात घाटों पर खनन के बाद भी बालू की कमी, पटना के घाटों पर हो रही बालू की दलाली
पटना : बिहार में बालू की कमी को दूर करने के लिए पटना के सात घाटों पर खनन शुरू हो गया है. लेकिन, अब भी लोगों तक अधिक रेट में बालू पहुंच रहा है. बालू घाटों से लेकर बफर स्टॉक तक से लोग बालू खरीद सकते हैं. बावजूद इसके बालू की दलाली खुलेआम हो रही […]
पटना : बिहार में बालू की कमी को दूर करने के लिए पटना के सात घाटों पर खनन शुरू हो गया है. लेकिन, अब भी लोगों तक अधिक रेट में बालू पहुंच रहा है. बालू घाटों से लेकर बफर स्टॉक तक से लोग बालू खरीद सकते हैं. बावजूद इसके बालू की दलाली खुलेआम हो रही है और आम लोगों को अधिक रेट में बालू मिल रहा है.
अधिकारियों की मानें, तो पटना के सात घाटों पर खनन हो रहा है, लेकिन बालू संघ इसका खंडन करते हुए कहता है कि कहीं भी बालू का खनन नहीं हो रहा है. मात्र पटना के एक बफर स्टॉक से बालू मिल रहा है. लोगों तक पहुंचने के बाद बालू की कीमत एक ट्रैक्टर 6000 से अधिक पड़ रही है. क्योंकि, बफर स्टाॅक से ही बालू 2520 रुपये में मिल रहा है, इसके अलावा गाड़ी का भाड़ा भी अलग से है.
वहीं, पटना के 15 घाटों के लिए नौ जनवरी को टेंडर किया गया, लेकिन पर्यावरणीय स्वीकृति नहीं मिलने के कारण घाटों पर खनन शुरू नहीं हो पाया है.
इन घाटों से हो रहा बालू का खनन : भोजपुर के पांच बालू घाट गौरेया, किरकिरी, इमादपुर, चिलहॉस, एसरीमपुर व रोहतास के दो बालू घाट जमालपुर, एनासरीगाज का ई-टेंडर हुआ था, जिसकी पयार्वरणीय स्वीकृति मिलने के बाद खनन शुरू हुआ है.
बालू ढुलाई में डिजिटल लॉक व जीपीएस लगी गाड़ियों को ही लगाया गया है. अगर कोई ट्रक में डिजिटल लॉक व जीपीएस नहीं लगा होगा, तो उस वाहन को व्यापार में शामिल नहीं किया जा रहा है. नियम का पालन नहीं करने और नियम के खिलाफ गाड़ी को खनन में लगाया जायेगा, तो गाड़ियों को जब्त कर कार्रवाई की जायेगी. ऐसी गाड़ी को चालान भी नहीं दिया जा रहा है. दूसरी ओर अवैध रूप से बालू का भंडारण करनेवाले लोगों पर थाना स्तर पर निगरानी हो रही है. अवैध बालू खनन को लेकर थाना व नदी थाना की विशेष टीम तैयार हुई है, जो कि स्पेशल निगरानी करेंगे और जहां भी अवैध बालू का भंडारण या बेचने की कोशिश की जायेगी. उनको पकड़ कर नियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए 12 टीमें अलग से गठित है.
गंगा नदी से बालू निकालते 10 गिरफ्तार, एक नाव जब्त
पटना : गंगा नदी से अवैध बालू की निकासी करते हुए पीरबहोर थाने की पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.इसके साथ एक नाव भी जब्त की गयी है. कुछ उपरकरण भी मिले हैं जिससे बालू की निकासी की जा रही थी. यह लोग कृष्णाघाट से गिरफ्तार किये गये हैं. पकड़े गये लोगों में रंजय साहनी, दिनेश साहनी, रंजय राय, रनोद, अच्छे लाल, राकेश, सुलहाय साहनी, छोटू, राजेश साहनी, राकेश राय शामिल हैं. सभी को जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement