Advertisement
कॉमन सर्विस सेंटर में पांच लाख की चोरी
बाढ़ : बाजितपुर रोड में स्थित बाबा मार्केट के प्रथम मंजिल पर चल रहे कॉमन सर्विस सेंटर में बदमाशों ने मेन गेट का ताला तोड़ कर करीब पांच लाख रुपये का उपस्कर चोरी कर लिये. इसके अलावा भी अन्य तीन दुकानों में चोरी का प्रयास किया गया. पीड़ित सीएससी के संचालक अमन कुमार ने बताया […]
बाढ़ : बाजितपुर रोड में स्थित बाबा मार्केट के प्रथम मंजिल पर चल रहे कॉमन सर्विस सेंटर में बदमाशों ने मेन गेट का ताला तोड़ कर करीब पांच लाख रुपये का उपस्कर चोरी कर लिये. इसके अलावा भी अन्य तीन दुकानों में चोरी का प्रयास किया गया. पीड़ित सीएससी के संचालक अमन कुमार ने बताया कि शनिवार की रात हम अपने सेंटर का दरवाजा बंद कर घर चले गये थे.
जब रविवार को अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा कि मुख्य गेट का ताला तोड़ कर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने उनके सेंटर से पांच लैपटॉप, दो कीमती प्रिंटर, एक एलसीडी, कार्ड प्रिंटर, प्रोजेक्टर और 10 हजार कैश लेकर चंपत हो गये. चोरी गये कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी जाती है. इस फ्लोर पर कपड़ा गोदाम का ताला काट कर भी बदमाशों ने चोरी की है, वहीं कोचिंग सेंटर को भी अपना निशाना बनाने का प्रयास किया. पीड़ित सेंटर संचालक ने बाढ़ थाने को सूचना दे दी है.
इस मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने बताया कि सेंटर संचालक द्वारा थाने को सूचना दी गयी है. पदाधिकारी द्वारा जांच करायी जा रही है. इसके बाद ही कार्रवाई की जायेगी. उधर इस घटना के बाद स्टेशन बाजार के दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया. दुकानदारों का आरोप है कि भुनेश्वरी चौक के पास इलेक्ट्रॉनिक दुकान में की गयी लाखों की चोरी का भी पुलिस कोई सुराग एक महीने के बाद भी नहीं लगा सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement