पटना. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मकर संक्रांति सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ निष्क्रियता की सर्दी से मुक्ति, गतिशीलता की गर्माहट में वृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा के संचार का पर्व है. बिहार की राजनीति में 27 जुलाई, 2017 को एनडीए सरकार बनने के साथ छह माह पहले ही संक्रांति मना ली गयी. लोग जीवन के हर क्षेत्र में विकास की गति और सुखद प्रभाव को महसूस करने लगे हैं.
जनता की सतरंगी आकांक्षाओं की पतंग ऊंची उड़ाने का संकल्प हम अवश्य पूरा करेंगे. बिहार के 11 करोड़ लोग विकास के डबल इंजन की गति का आनंद उठाना चाहते हैं. मोदी ने कहा कि महान स्वाधीनता सेनानी वीर कुंवर सिंह के गांव जगदीशपुर को मुख्यमंत्री ने 222 करोड़ की विकास योजनाओं का तोहफा दिया है और तीन दिन का कुंवर सिंह विजयोत्सव राजकीय स्तर पर मनाने की घोषणा की है. इससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने वाले पर्यटन उद्योग में भी तेजी आयेगी.