चान्हो : थाना क्षेत्र के पतरातू महुआटोली गांव मे शनिवार की रात मुन्ना उरांव नामक एक युवक की उसके बहनोई ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपनी पत्नी का फोन नम्बर नही मिलने की मामूली बात को लेकर ससुराल मे इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्या का आरोपी रोपना उरांव फरार बताया जा रहा है. घटना रात करीब साढ़े आठ बजे की है. बताया जा रहा है कि हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले मे तीन बार जेल जा चुका रोपना उरांव चान्हो के ही सिंदुवार टोली का रहने वाला है. और वह करीब पंद्रह दिन पहले जेल से छूटकर बाहर आया है.
Advertisement
चान्हो : पत्नी का फोन नंबर नहीं मिलने पर साले की गोलीमार कर हत्या
चान्हो : थाना क्षेत्र के पतरातू महुआटोली गांव मे शनिवार की रात मुन्ना उरांव नामक एक युवक की उसके बहनोई ने गोली मारकर हत्या कर दी. अपनी पत्नी का फोन नम्बर नही मिलने की मामूली बात को लेकर ससुराल मे इस घटना को अंजाम देने के बाद हत्या का आरोपी रोपना उरांव फरार बताया जा […]
जानकारी के अनुसार उसके जेल प्रवास के दौरान उसकी पत्नी बच्चों के साथ काम करने के लिए कहीं ईंट भठ्ठा चली गई है जिससे उसकी बात नही हो पा रही थी. एक दिन पहले शुक्रवार को व दूसरी बार शनिवार की रात को वह अपनी पत्नी का मोबाइल नम्बर लेने ससुराल आया था. उसे शंका थी कि उसके ससुराल के लोग उसकी पत्नी से बात करते हैं और उसे जानबूझकर नम्बर नही दे रहे हैं. उसने अपने साला मुन्ना उरांव से अपनी पत्नी की मोबाइल नम्बर की मांग की.
मुन्ना उरांव के यह कहने पर की उसके पास नम्बर नही है और न ही वे इससे बात करते है. रोपना उरांव ने पहले मुन्ना उरांव के पीठ मे गोली मार दी और धारदार हथियार से उसके गले मे कई वार किया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बाद मे रोपना उरांव ने हवा मे एक और फायर किया और पिस्तौल लहराते हुए वहां से फरार हो गया. सूचना मिलने पर चान्हो पुलिस ने मुन्ना उरांव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement