12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट संकट : BCI के प्रतिनिधिमंडल ने सीजेआई से की मुलाकात, जल्द ही समस्या का समाधान

नयी दिल्ली : बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा से मुलाकात की और शीर्ष न्यायपालिका में चल रहे संकट पर चर्चा की. बीसीआई के इस प्रतिनिधिमंडल ने सीजेआई से करीब 50 मिनट तक चर्चा की. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट संकट : SSBA अध्यक्ष विकास […]

नयी दिल्ली : बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा से मुलाकात की और शीर्ष न्यायपालिका में चल रहे संकट पर चर्चा की. बीसीआई के इस प्रतिनिधिमंडल ने सीजेआई से करीब 50 मिनट तक चर्चा की.

इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट संकट : SSBA अध्यक्ष विकास सिंह ने सीजेआई से मिलकर सौंपा प्रस्ताव

सीजेआई से मुलाकात करने के बाद बीसीआई की समिति ने कहा कि हमने सीजेआई से एक सौहार्दपूर्ण माहौल में मुलाकात की और उन्होंने कहा कि हर चीज का जल्द ही हल हो जायेगा. बीसीआई अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि समिति ने न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति एमबी लोकुर, न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ से भी मुलाकात की है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर चीज को सुलझा लिया जायेगा.

बीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि बार कांउिसल की भूमिका बहुत सीमित है और न्यायाधीशों ने इसे भरोसा दिलाया है कि कोई समस्या नहीं होगी.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एमबी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने यहां संवाददाता सम्मेलन कर प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ टिप्पणी की थी. साथ ही, उन्होंने मामलों को चुनिंदा तरीके से आवंटन किये जाने और कुछ न्यायिक आदेशों पर सवाल खड़े किये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें