9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िजले में दो लाख 53 हजार श्रमिकों को मिल रहा सामािजक सुरक्षा का लाभ

दुर्गापुर में मंत्री मलय घटक ने किया श्रमिक मेले का उद्घाटन दुर्गापुर : शहर अंतर्गत गांधी मैदान में शनिवार को जिला श्रमिक मेले का उद्घाटन किया गया. मौके पर राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सोच को साकार करते हुए श्रम विभाग के तत्वावधान में श्रमिक […]

दुर्गापुर में मंत्री मलय घटक ने किया श्रमिक मेले का उद्घाटन

दुर्गापुर : शहर अंतर्गत गांधी मैदान में शनिवार को जिला श्रमिक मेले का उद्घाटन किया गया. मौके पर राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सोच को साकार करते हुए श्रम विभाग के तत्वावधान में श्रमिक सुरक्षा माह के तहत यह आयोजन किया गया है. इसका उद्देश्य श्रमिकों को उनके अधिकारों से अवगत कराना है. इस आयोजन में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के साथ कृषि, स्वास्थ्य व अन्य विभागों ने भी सहभागिता की है. उन्होंने कहा कि सरकार की समालोचना करने वाले कहते हैंं कि ममता बनर्जी तो बस मेला व खेला को लेकर ही राज्य चला रही हैं जबकि वास्तव में प्रदेश में 2011 में सत्ता परिवर्तन के बाद परिस्थितियों में तेजी से सुधार हुआ है. कानून तो पहले भी थे, परंतु उसके प्रति तब लोगों को जागरूक नहीं किया जाता था.
श्रमिक अपने अधिकारों के प्रति अनभिज्ञ रहते थे, जो अब नहीं हैं. पूर्ववर्ती सरकार में असंगठित मजदूरों को किसी तरह की सुविधा नहीं दी जाती थी. लेकिन वर्तमान सरकार के कार्यकाल में असंगठित मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़कर न केवल उन्हें सुविधाएं प्रदान की गईं बल्कि उनके बच्चों की शिक्षा, पूरे परिवार की स्वास्थ्य सुविधा भी प्रदान की गई. यहां तक कि श्रमिकों की मौत पर उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता दी जाती है. मंत्री ने कहा कि राज्य में 92 लाख असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल रहा है. सिर्फ पश्चिम व‌र्द्धमान में ही दो लाख 53 हजार श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ मिल रहा है. इस श्रमिक मेला के माध्यम से असंगठित श्रमिकों में जागरूकता लाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक श्रमिक इस सुविधा का लाभ उठा पाएं. आज इस मेला के माध्यम से 650 श्रमिकों व उनके परिजनों को करीब 88 लाख 6 हजार 401 रुपये की राशि का लाभ मिला. इनमें श्रमिक के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए राशि दिये जाने के साथ ही किसी श्रमिक की मौत पर उसकेआश्रित को भी सहायता राशि प्रदान की गई. इस मौके पर दुर्गापुर के सांसद मुमताज संघमित्रा,राज्य के अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री सिद्धुकुला चौधरी ,श्रम मंत्री मलय घटक,दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ति सहित ननि के पार्षद व श्रम विभाग के अधिकारी सहित कई गण्य मान्य उपस्थित थे. यहां विभिन्न विभागों व संगठनों की ओर से तीस स्टाल भी लगाया गया है. दो दिनों तक चलने वाले मेला में श्रमिकों के जागरूकता के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें