कोलकाता : झूठ बोलकर महिला के साथ दोस्ती, उसके बाद उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध फिर बार-बार ब्लैकमेल और बात नहीं मानने पर उसकी अश्लील तस्वीर को फेसबुक पर अपलोड करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत महानगर के साइबर थाने में करायी थी. पुलिस सह आयुक्त विशाल गर्ग ने बताया कि आरोपी का नाम नवकुमार देवनाथ है. वह बांग्लादेश के खुलना का रहनेवाला है. आरोपी शादीशुदा है.
उसने अपना नाम अभिजीत देवनाथ बता कर उक्त महिला के साथ दोस्ती की और उसके साथ कई बार संबंध भी बनाये. उसे शनिवार को पुलिस ने महानगर के सेंट्रल मेट्रो के पास से गिरफ्तार किया. पीड़िता के साथ उसकी मुलाकात उत्तर 24 परगना के मछलंदपुर रेलवे स्टेशन पर हुई थी. जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गयी. बाद में उसने पीड़िता को ब्लैकमेल करने के इरादे से उसकी अश्लील तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट कर दी. इतना ही नहीं उसने व्हाटएप के जरिये पीड़िता के रिश्तेदारों को भी इन तस्वीरों को भेजा. रविवार को उसकी पेशी मुख्य मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट के समक्ष हुई जहां उसे 19 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.