जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) और चुनाव समिति के चुनाव का शनिवार को कार्यक्रम जारी कर दिया गया. 15 जनवरी को सुबह साढ़े नौ बजे तक चुनाव कराने वाले कर्मचारियों की घोषणा की जायेगी. उप-श्रमायुक्त कार्यालय में पदाधिकारी श्रम कल्याण पदाधिकारी सियाराम सिंह को चुनाव का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
16 जनवरी को सुबह दस बजे से साढ़े दस बजे तक नामांकन पत्रों का वितरण किया जायेगा. साढ़े दस से पौने ग्यारह बजे तक नामांकन पत्र जमा कराया जायेगा. प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन पौने ग्यारह बजे किया जायेगा जबकि संविक्षा सुबह पौने ग्यारह बजे से ग्यारह बजे तक होगी. यूनियन कार्यालय में सारा आयोजन होगा. नामांकन पत्र की वापसी ग्यारह बजे से सवा ग्यारह बजे तक होगी. प्रत्याशियों की अंतिम सूची सवा ग्यारह बजे तक जारी किया जायेगा. मतदान दोपहर 12 बजे के दिन के एक बजे तक होगा.