भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के खरमनचक स्थित सृष्टि मेडिकल के गल्ले से शनिवार रात करीब आठ बजे पैसे झपटकर भागने वाले दो निमुछियों को लोगों ने दबोच कर जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना देने के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस दोनों नाबालिगों को अपने साथ लेकर थाने चली गयी. मामले में दुकानदार ने दोनों नाबालिगों के कैरियर खत्म होने की बात कह प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. रात करीब आठ बजे एक सफेद स्कूटी पर सवार दो निमुछिये सृष्टि मेडिकल में दवा लेने पहुंचे.
जहां दवा का नाम बताने के बाद जैसे ही दुकान का स्टाफ दवा लेने के लिए मुड़ा उनमें से एक ने पलक झपकते ही गल्ले में हाथ डाल दिया और उसमें मौजूद रुपये निकाल कर भागने लगा. इसी क्रम में उक्त लोगों की स्कूटी का नियंत्रण खोने के बाद वह लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गये. लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. पूछने पर एक ने खुद को सेंट टेरेसा स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने की बात कही, तो दूसरे ने डिवाइन हैप्पी स्कूल के दसवीं का छात्र होने की बात बतायी.