10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांगों के बीच बांटे गये कंबल

गरीबों व असहायों की सेवा में आगे आएं लोग : सिद्धेश्वर औरंगाबाद नगर : शुक्रवार को विनोद ट्यूटोरियल के की ओर से शिविर आयोजित कर दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राक्कलन अधिकारी सिद्धेश्वर प्रसाद, कनीय अभियंता अमरेश पांडेय, दिव्यांग संघ के अध्यक्ष संजीव सागर, विनोद ट्यूटोरियल के निदेशक विनोद […]

गरीबों व असहायों की सेवा में आगे आएं लोग : सिद्धेश्वर

औरंगाबाद नगर : शुक्रवार को विनोद ट्यूटोरियल के की ओर से शिविर आयोजित कर दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राक्कलन अधिकारी सिद्धेश्वर प्रसाद, कनीय अभियंता अमरेश पांडेय, दिव्यांग संघ के अध्यक्ष संजीव सागर, विनोद ट्यूटोरियल के निदेशक विनोद कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया. इस दौरान दर्जनों दिव्यांगों के बीच कंबल बांटे गये. मुख्य अतिथि सिद्धेश्वर प्रसाद ने कहा कि विनोद ट्यूटोरियल के द्वारा जो यह समाज के लिए कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है. इनसे अन्य संस्थान के लोगों को सीख लेनी चाहिए. दिव्यांग होने के बाद भी इन्होंने दिव्यांगों को नि:शुल्क शिक्षा देने का काम करते हुए निजी पैसे से न सिर्फ दिव्यांगों को कंबल देने का कार्य किया है.
निदेशक ने कहा कि शुरू से ही दिव्यांगों की सेवा करना उनका प्रथम उद्देश्य रहा है. इस कड़ाके की ठंड में दिव्यांग किसी तरह जिंदगी बिता रहे हैं, उन्हें कंबल देने के लिए किसी लोगों ने सुधी नहीं ली तो सोचा कि अपनी ओर से कंबल वितरित किये जाये. उन्होंने दावा किया कि अगले वर्ष बड़े पैमाने पर कंबल वितरित किये जायेंगे. दिव्यांग संघ अध्यक्ष ने कहा कि सरकार विकलांग शब्द हटा कर सिर्फ दिव्यांग का नामकरण किया है लेकिन दिव्यांग के रोजगार व विकास के लिए कोई कार्य नहीं कर रही है, जिसका खामियाजा हजारों दिव्यांग भुगत रहे हैं. इस मौके पर राम पुकार पासवान, गिरजाराम चंद्रवंशी, विजेंद्र शर्मा, बेबी तबस्सुम, सुनील कुमार मिश्रा, सचिन कुमार सिंह, रंजीत कुमार, राहुल, रोहित, कमलेश, ब्रजेश कुमार, अनिल मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें