17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक लूटकांड में दो लुटेरे गिरफ्तार

कहलगांव : सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर खिडीडांर में जखबाबा स्थान के पास गत वर्ष 30 नवंबर की रात ट्रक लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. वैज्ञानिक अनुसंधान व मोबाइल काॅल डिटेल्स के आधार पर घटना के 42 दिन बाद एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में पुलिस ने दो […]

कहलगांव : सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग पर खिडीडांर में जखबाबा स्थान के पास गत वर्ष 30 नवंबर की रात ट्रक लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. वैज्ञानिक अनुसंधान व मोबाइल काॅल डिटेल्स के आधार पर घटना के 42 दिन बाद एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार विनय मंडल (26 वर्ष) भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र के शाहपुर तमौनी का और विक्की कुमार (25 वर्ष) सजौर थाना क्षेत्र के मलमला टोला भूलनी का निवासी है. दोनों को उनके घर से पकड़ा गया. शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ रामानंद कुमार ने बताया कि इन दोनों के अलावा लूटकांड में संलिप्त मास्टरमाइंड सहित पांच अन्य की पहचान हो चुकी है. शीघ्र ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी. छापेमारी दल में सन्हौला के थानाध्यक्ष वरुण कुमार, अनि रणविजय सिंह, सअनि मकबूल अहमद, तकनीकी शाखा के सौरभ कुमार और सशस्त्र पुलिस जवान शामिल थे.

कजरैली के आसपास का है लुटेरा गिरोह : एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों ने ट्रक चालक बेतिया निवासी रामेश्वर प्रसाद के हाथ-पैर बांधकर पिटाई की थी. फिर उसे अधमरे हालत में धान के खेत में फेंक दिया था. पीड़ित चालक ने चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सन्हौला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. घटना के अगले दिन जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संत टेरेसा स्कूल के पास ट्रक लावारिस हालत में मिला था. चालक का लूटा गया मोबाइल भी बरामद हुआ था. एसडीपोओ ने बताया कि लुटेरा गिरोह कजरैली थाने के आसपास का है.
क्या है मामला
बता दें कि ट्रक चालक रामेश्वर प्रसाद चीनी की बोरियां पंजवारा में अनलोड कर लौट रहा था. लाइन होटल में खाना खाने के बाद छर्री लादने के लिए ट्रक लेकर मिर्जाचौकी के लिए वह निकला था. जखबाबा स्थान के पास एक सफेद रंग की टाटा सूमो ओवरटेक करते हुए पहुंची. उसपर सवार पांच लुटेरों ने हथियार का भय दिखा ट्रक रुकवाया. फिर ट्रक चालक से नकद 23 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिये. फिर चालक व खलासी के हाथ-पैर बांधकर उनकी जमकर पिटाई की फिर उन्हें धान के खेत में फेंक दिया और ट्रक लेकर फरार हो गये. बाद में चालक-खलासी ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें