19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगह-जगह रैलियां, विचार-दर्शन पर चर्चा

उत्सव. आसनसोल-बर्नपुर के विभिन्न इलाकों में संगठनों ने मनायी विवेकानंद जयंती मंत्र मलय घटक, एडीडीए चेयरमैन तापस ने बताया उन्हें सर्वाधिक प्रासंगिक स्कूली बच्चों में रहा सबसे अधिक उत्साह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम आसनसोल : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शिल्पांचल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. नाटक, नृत्य, संगीत, भाषणों के माध्यम से […]

उत्सव. आसनसोल-बर्नपुर के विभिन्न इलाकों में संगठनों ने मनायी विवेकानंद जयंती

मंत्र मलय घटक, एडीडीए चेयरमैन तापस ने बताया उन्हें सर्वाधिक प्रासंगिक
स्कूली बच्चों में रहा सबसे अधिक उत्साह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
आसनसोल : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर शिल्पांचल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. नाटक, नृत्य, संगीत, भाषणों के माध्यम से उनके विचारों व आदर्शों की चर्चा की गयी. कई संस्थानों ने रैली निकाली और रक्तदान शिविर लगाया. कन्यापुर विवेकानंद सारणी स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. बीएनआर मोड से आठ स्कूलों यथा -आसनसोल रामकृष्ण मिशन स्कूल, मणिमाला गल्र्स हाई स्कूल आसनसोल, उमारानी गोराई महिला कल्याण गल्र्स हाई स्कूल, मां शारदा कोचिंग सेंटर, इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, नारायणा स्कूल एवं छह सामाजिक संस्थानों ने संयुक्त रूप से रैली और टेबलो निकाला.
रैली में श्रम एवं विधि मंत्री मलय घटक, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी आदि शामिल थे. बच्चे स्वामी विवेकानंद, सिस्टर निवेदिता, रामकृष्ण परमहंस का वेश धारण किये हुए थे. रैली भगत सिंह मोड, सेनरेले रोड, इएसआई अस्पताल होकर विवेकानंद पार्क पहुंची. मंत्री श्री घटक, एडीडीए चेयरमैन श्री बनर्जी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
मंत्री श्री घटक एवं एडीडीए चेयरमैन श्री बनर्जी ने रैली में बेहतर साज सज्जा के आधार पर चार स्कूलों और दो सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. स्टूडेंटसों ने नृत्य, संगीत और नाटक प्रस्तुत किया. आरके मिशन आसनसोल के सचिव स्वामी सोमात्मानंद, रजत चटर्जी आदि उपस्थित थे.
कल्याणपुर सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने बालबोधन मैदान से रैली निकाली. रैली चांदमारी होकर कल्याणपुर हाउसिंग स्थित शुभम मैरेज हॉल पहुंची. हॉल में उनके फोटो पर बोरो चेयरमैन सह ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य सलाहकार अनिमेष दास, अध्यक्ष डॉ पीके राय, सचिव अजय प्रसाद ने माल्यार्पण किया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
पूर्व रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (आसनसोल) परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता आयोजित की गयी. उद्घाटन प्रधानाचार्य हिरणमय बनर्जी ने किया.स्टूडेंटसों ने नृत्य, संगीत प्रस्तुत किया. शिक्षक अजय कुमार, एससी राय, अवधेश कुमार, आरएन तिवारी, दिनेश सिंह, आरएस सिंह, प्रवीर बनर्जी, कोंकणा गोराई, विश्वनाथ मित्र आदि ने संबोधित किया. क्विज के विजयी प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया.
राहा लेन स्थित म्यूनिसिपल पार्क में विवेकानंद समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया. ननि चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, पार्षद उमा सर्राफ, अशोक राय ने माल्यार्पण किया. रक्तदान शिविर में 15 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.
रेलपार डीपो पाडा केएस रोड में उनके फोटो पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने माल्यार्पण किया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. रिंटू चटर्जी, पार्थो भट्टाचार्या आदि उपस्थित थे.
बर्नपुर में निकली गयी प्रभात फेरी, रैलियां
बर्नपुर. नरसिंह बांध सम्मेलनी क्लब के समारोह में एमएमआईसी (शिक्षा ) अंजना शर्मा, पार्षद श्रवण साव, क्लब अध्यक्ष कुमरेश मिश्र, उत्पल सेन, ओमियो चक्रवर्ती, नानू मुखर्जी, बीरजू दास, सुकुमार दुबे आदि उपस्थित थे.उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. उनकी जीवनी पर चर्चा की गयी. वीणापानी स्कूल के बच्चों के बीच चॉकलेट व टॉफी वितरण किया गया. विवेकानंद जन्मोत्सव कमेटी ने बारी मैदान स्थित विवेकानंद सरणी स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें तरूण बनर्जी, काजल मंडल, चीनू दास, आदित्य राय आदि शामिल थे. प्रभात फेरी विवेकानंद सरणी से होकर पुरानाहाट, सुभाष पल्ली, बस स्टैंड, एबी टाइप, जगन्नाथ मंदिर होकर वापस विवेकानंद सरणी पर समाप्त हुआ. बारी मैदान मोड पर जल वितरण की व्यवस्था की गयी थी.
स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव समिति ने बारी मैदान विवेकानंद प्रतिमा के पास से निकलकर बर्नपुर बस स्टैंड, नेताजी प्रतिमा सुभाष पल्ली, शांतिनगर, पुरनिया तालाब, नाग मंदिर, बोरो कार्यालय, जगनाथ मंदिर, बारी मैदान आकर समाप्त हो गयी.टेबलो निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें