23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों को पांच लाख देंगे साधु

निकाय चुनाव. भाजपा मंडलों की बैठक में चुनाव को लेकर बनी रणनीति किसे कितना देंगे साधु मेयर को एक लाख उप मेयर को 50 हजार पार्षद को 10-10 हजार आदित्यपुर : ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो आदित्यपुर नगर निगम के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को सहयोग के रूप में अपनी ओर से कुल पांच लाख […]

निकाय चुनाव. भाजपा मंडलों की बैठक में चुनाव को लेकर बनी रणनीति

किसे कितना देंगे साधु
मेयर को एक लाख
उप मेयर को 50 हजार
पार्षद को 10-10 हजार
आदित्यपुर : ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो आदित्यपुर नगर निगम के चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को सहयोग के रूप में अपनी ओर से कुल पांच लाख रुपये प्रदान करेंगे. यह घोषणा उन्होंने निकाय चुनाव पर चर्चा करने के लिए भाजपा मंडलों की एसिया भवन में आयोजित संयुक्त बैठक में की.
उन्होंने बताया कि मेयर के प्रत्याशी को एक लाख, डिप्टी मेयर के प्रत्याशी को 50 हजार व सभी 35 वार्ड के प्रत्याशियों को 10-10 हजार रुपये दिये जायेंगे. श्री महतो ने कहा कि निकाय चुनाव में जीतने वाले व्यक्ति को टिकट मिले. बैठक में कोल्हान संगठन प्रभारी सह झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी,
जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव, पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, नगर निगम अध्यक्ष राधा सांडिल, उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव, बास्को बेसरा, गणेश महाली, डॉ मनोज कुमार, शैलेंद्र सिंह, सतीश शर्मा व तीनों मंडल अध्यक्ष मंच पर उपस्थित थे. साथ ही पूरा हॉल भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा हुआ था. जिनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थीं.
मेयर व डिप्टी मेयर का चयन प्रदेश समिति करेगी
कोल्हान संगठन प्रभारी सह झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी ने कहा कि निकाय चुनाव में मेयर व डिप्टी मेयर के प्रत्याशी का चयन भाजपा की प्रदेश संचालन समिति करेगी. पार्टी की जिला कमेटी को सिर्फ आवेदन प्राप्त कर उन्हें प्रदेश समिति को भेजने का अधिकार होगा. उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं के आवेदनों की छंटनी के लिए 20 जनवरी तक जिले में कोर कमेटी का गठन किया जायेगा. चुने गये आवेदन ही प्रदेश समिति को भेजे जायेंगे. भाजपा के आदित्यपुर, आरआइटी व गम्हरिया मंडल की इस संयुक्त विवेकानंद जयंती समारोह सह बैठक में निकाय चुनाव पर चर्चा हुई.
भाजपा में अंदरूनी विवाद को दी हवा
चुनाव पर चर्चा के लिए हुई बैठक में जिला भाजपा के अंदरूनी विवाद को भी खूब हवा दी गयी. साथ ही यह भी बताने की कोशिश की गयी कि यदि संगठन कमजोर होगा, तो किसी चुनाव में जीत नहीं मिलेगी. बैठक में यहां तक कहा गया कि भाजपा में भी कांग्रेस का कल्चर शुरू हो गया है, यदि ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में संगठन को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. संगठन में कार्यकर्ता की बात नहीं सुनी जा रही है. जिसके कारण कार्यकर्ताओं में उत्साह नहीं देखा जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर अशोक षाड़ंगी ने कहा कि कुछ कार्यकर्ता व जिलाध्यक्ष द्वारा पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को कुछ लिखा था. मामला अभी अनुशासन समिति में लंबित है. पार्टी में संगठन सर्वोपरि है. निकाय चुनाव से पहले विवाद का समाधान कर लिया जायेगा.
बढ़-चढ़कर आगे आ रहे दावेदार
नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी बनने के लोग बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं. खासकर सबसे अधिक दावेदार अभी तक भाजपा के हो चुके हैं. जिसमें अधिकांश मेयर व उप मेयर के टिकट पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. इसके लिए लोग पार्टी के वरीय नेताओं से संपर्क करने में लगे हुए हैं.
राजू सिंह ने पार्षद प्रत्याशी बनने का मन बनाया : भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष विनय कृष्ण उर्फ राजू सिंह ने भी वार्ड 25 (नया 27) से चुनाव लड़ने का मन बनाया है. उन्होंने कहा कि यदि वर्तमान पार्षद बिनोद श्रीवास्तव यदि मेयर का चुनाव लड़ते हैं, तो उनके सहयोग से वह भी प्रत्याशी बन किस्मत आजमायेंगे.
बबुआ सिंह ने मेयर व उपमेयर के लिए की दावेदारी : भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव कुमार सिंह उर्फ बबुआ सिंह ने निकाय चुनाव में मेयर व उप मेयर प्रत्याशी बनाये जाने की दावेदारी किया है.
ब्रजेश सिंह भी पार्षद का चुनाव लड़ेंगे : भाजपा नमामी गंगे के सह संयोजक ब्रजेश सिंह उर्फ ट्वंटी सिंह ने वार्ड 17 (नया 19) से पार्षद चुनाव लड़ने की बात कही है. उन्होंने बताया कि इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है.
सतीश मिश्रा व राकेश ने मेयर चुनाव लड़ने का दावा किया : भाजपा नेता सह पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा ने निकाय चुनाव में मेयर पद का प्रत्याशी बनाये जाने लिए आवेदन दिया है. साथ ही भाजपा जिला संयोजक (सोशल मीडिया) राकेश मिश्रा ने भी मेयर का प्रत्याशी बनने का दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें