11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री का संदेश : झारखंड कौशल विकास का हब बनेगा

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि झारखंड देश भर में कौशल विकास का केंद्र (हब) बनेगा. राजधानी के मेगा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स परिसर में शुक्रवार को आयोजित स्किल समिट 2018 में प्रधानमंत्री ने अपना संदेश भेजा था. अपने संदेश में श्री मोदी ने कहा है कि झारखंड के सभी सेक्टरों में तेजी से […]

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि झारखंड देश भर में कौशल विकास का केंद्र (हब) बनेगा. राजधानी के मेगा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स परिसर में शुक्रवार को आयोजित स्किल समिट 2018 में प्रधानमंत्री ने अपना संदेश भेजा था. अपने संदेश में श्री मोदी ने कहा है कि झारखंड के सभी सेक्टरों में तेजी से बदलाव हो रहा है.

उन्होंने तेज गति से हो रहे विकास को लेकर टीम झारखंड को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में काफी संभावनाएं हैं. केंद्र के सहयोग से राज्य सरकार ने कौशल विकास के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी की है. राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर आयोजित राेजगार मेले जैसे कार्यक्रम में इसकी सकारात्मक पहल भी दिखी है. उन्होंने कहा है कि स्किल समिट से झारखंड में स्किल डेवलपर्स एक प्लेटफाॅर्म पर आ सकेंगे और सरकार प्रभावकारी नीति लाने में सफल होगी.

इन्हें किया गया पुरस्कृत
रांची. कार्यक्रम में सबसे अधिक प्रशिक्षण व रोजगार देने वाले संस्था के प्रतिनिधि को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा कॉलेज, आइटीआइ व पॉलिटेक्निक संस्थानों को पुरस्कृत किया गया. सबसे अधिक रोजगार देने के लिए वेल्सपन इंडिया लिमिटेड, सबसे अधिक प्रशिक्षण के लिए विजनरी नाॅलेज एंड मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को पुरस्कृत किया गया.
इसके अलावा जिन संस्थानों से सबसे अधिक विद्यार्थी का चयन किया गया उनमें पीके राय मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीके सिन्हा, राजकीय पॉलिटेक्निक रांची के प्राचार्य आरके साहा व डॉन बास्को आइटीआइ रांची के प्राचार्य फादर नोबेल जॉर्ज को पुरस्कृत किया गया. पीके राय मेमोरियल कॉलेज से 541, राजकीय पॉलिटेक्निक रांची से 49 व डॉन बास्को आइटीआइ रांची से 1542 विद्यार्थियों को रोजगार मिला.
अतिथियों के हाथों इन्हें
दिये गये नियुक्ति पत्र
रांची. 12 लोगों को कार्यक्रम में शामिल अतिथियों के हाथों नियुक्ति पत्र मिला. राज कुमार करमाली, प्रवीण कुमार, अमृता पॉल, शिल्पी हलधर, पूजा कुमारी, अनुराधा, बुधवा उरांव, मुरारी बैठा, पूनम रानी लकड़ा, विक्की करमाली को अतिथियों ने नियुक्ति पत्र दिया. कुल मिला कर कार्यक्रम में छह हजार चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया.
झारखंड में लैंड बैंक बनाये व पर्यटन पर फोकस करे सरकार
सुझाव : झारखंड बजट पर आयोजित परिचर्चा में जेसिया के सदस्यों ने रखी अपनी बातें
रांची़ राज्य में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने पर विशेष काम होना चाहिए. खासकर नये-नये उद्योगों के लिए राज्य में लैंड बैंक की सख्त जरूरत है. प्रदेश का विकास करना है, तो इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देना ही होगा. इसके साथ ही इंडस्ट्री आधारित रिसर्च बेस्ड इंस्टीट्यूट की स्थापना हो. वहीं स्थानीय उद्यमियों को मैनपावर आसानी से उपलब्ध हो सके, इस पर भी काम होना चाहिए. इन्हीं सब मुद्दों पर प्रभात खबर के तत्वावधान में कैसा हो झारखंड बजट पर आयोजित परिचर्चा में ये बातें झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) के सदस्यों ने खुल कर अपनी बातें रखीं.
एयर कार्गो टर्मिनल बनाने की आवश्यकता है. पलायन रोकने पर काम होना चाहिए. शिक्षा, इंडस्ट्री, टूरिज्म पर फोकस हो. एमएसएमइ के लिए उद्योग विभाग की ओर से फंड उपलब्ध करायी जाये, ताकि इस क्षेत्र का सही तरीके से विकास हो सके. उद्यमी भी दूसरे जगहों पर जाकर नयी-नयी जानकारी ले सकें.
योगेंद्र ओझा, अध्यक्ष, जेसिया
रांची़ राज्य में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने पर विशेष काम होना चाहिए. खासकर नये-नये उद्योगों के लिए राज्य में लैंड बैंक की सख्त जरूरत है. प्रदेश का विकास करना है, तो इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देना ही होगा. इसके साथ ही इंडस्ट्री आधारित रिसर्च बेस्ड इंस्टीट्यूट की स्थापना हो. वहीं स्थानीय उद्यमियों को मैनपावर आसानी से उपलब्ध हो सके, इस पर भी काम होना चाहिए. इन्हीं सब मुद्दों पर प्रभात खबर के तत्वावधान में कैसा हो झारखंड बजट पर आयोजित परिचर्चा में ये बातें झारखंड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेसिया) के सदस्यों ने खुल कर अपनी बातें रखीं.
बजट में सबका ख्याल रखना चाहिए. इंडस्ट्री आधारित रिसर्च बेस्ड इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाये. स्किल डेवलपमेंट की तरह काम हो, ताकि स्थानीय उद्यमियों को मैनपावर आसानी से उपलब्ध हो सके. इस पर बजट में प्रावधान किया जाना चाहिए. लो कॉस्ट हेल्थकेयर पर काम करने की आवश्यकता है.
अंजय पचेरीवाला, सचिव
बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर पूरा जोर होना चाहिए. इंफ्रास्ट्रक्चर में आउटले बढ़ाना चाहिए. कहीं भी माल भेजने में कठिनाई होती है. इस पर ध्यान देने से सरकार को भी राजस्व का लाभ होगा. इंडस्ट्री के लिए सब्सिडी का प्रावधान करना चाहिए. सड़कों के अलावा पावर डिस्ट्रीब्यूशन पर भी बजट में ध्यान देना चाहिए.
फिलिप मैथ्यू
राज्य में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने पर भी काम होना चाहिए. विशेष कर नये-नये उद्योग राज्य में आ सकें, इसके लिए सबसे पहले लैंड बैंक की स्थापना जरूरी है. सरकार को इसके लिए पहल करनी चाहिए. एयर कार्गो टर्मिनल नहीं होने से एक्सपोर्ट करने में परेशानी आ रही है.
अरुण खेमका
एग्रीकल्चर एरिया को जब तक हाइटेक नहीं किया जायेगा, तब तक केवल यहां पर धान ही उपजाया जा सकेगा. यहां पर कई तरह के मसाले भी उपजा सकते हैं. फूड प्रोसेसिंग से संबंधित उत्पादों को टेस्टिंग के लिए मैसूर भेजना पड़ता है. ऐसे यूनिट को प्रोत्साहित करने के लिए बजट में ध्यान दिया जाना चाहिए.
बिनोद कुमार अग्रवाल
राज्य में शिक्षा व स्वास्थ्य पर अधिक काम करने की जरूरत है. युवाओं का पलायन रोकने के लिए अच्छे-अच्छे शैक्षणिक संस्थानों के साथ बड़ी कंपनियों को राज्य में लाने की आवश्यकता है. राज्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इससे प्रतिभाएं यही रहेंगी और राज्य को भी गति मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें