औरंगाबाद/नवीनगर : औरंगाबाद पुलिस ने शुक्रवार को टंडवा थाना क्षेत्र के दुआरी गांव के समीप लोहड़िया पहाड़ पर भाकपा माओवादी नक्सली संगठन का एक बंकर ध्वस्त कर दिया. बंकर से करीब पांच किलो का एक शक्तिशाली आइइडी बम, एक बंदूक व नक्सली वर्दी सहित अन्य समान बरामद किये गये है. कार्रवाई का नेतृत्व एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह के साथ एसएसबी के सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार ने किया.
एएसपी अभियान ने बताया कि सूचना मिली थी कि झारखंड से भारी संख्या में नक्सली बिहार बॉर्डर की तरफ बढ़ रहे हैं. सूचना के आधार पर एसएसबी ने काला पहाड़ के जवानों के साथ सर्च अभियान शुरू किया. अभियान के तहत लोहड़िया पहाड़ स्थित एक बंकर से हथियार के साथ बम बरामद किया गया है. बरामद आईईडी को पहाड़ी पर ही बम निरोधक दस्ता द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया. एएसपी के अनुसार सर्च आपरेशन जारी है. पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरकर रख दिया.
औरंगाबाद के टंडवा थाना क्षेत्र में कार्रवाई
जेजेएमपी का नक्सली गिरफ्तार