14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुरहान की मौत के बाद फैली अशांति में 51 की गई जान, नौ हजार घायल हुए

जम्मू : हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में फैली आठ महीने की अशांति के दौरान 51 लोगों की जान गई और नौ हजार से अधिक घायल हो गये. इस अंशाति में सबसे ज्यादा पैलेट से घायल छह हजार से अधिक लोग भी शामिल हैं. राज्य विधानसभा में नेशनल कांफ्रेंस […]

जम्मू : हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में फैली आठ महीने की अशांति के दौरान 51 लोगों की जान गई और नौ हजार से अधिक घायल हो गये. इस अंशाति में सबसे ज्यादा पैलेट से घायल छह हजार से अधिक लोग भी शामिल हैं. राज्य विधानसभा में नेशनल कांफ्रेंस के एक विधायक के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि अशांति में आठ जुलाई 2016 से 27 फरवरी 2017 तक कश्मीर संभाग में 51 लोगों की मौत हुई है.
उन्होंने कहा, इस अवधि में गोलियों, पैलेट, पावा शैल और अन्य की गोलीबारी में 9042 लोग घायल हुए उन्होंने कहा कि इनमें से 6221 लोग पैलेट से, 368 गोली, चार पावा शैल और 2449 अन्य से घायल हुए. मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 782 लोगों को आंख में चोट लगी जिसमें से 510 को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पैलेट से घायल 5197 लोगों का जिला अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
बाकी को सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में भेजा गया महबूबा ने कहा कि सबसे ज्यादा 16 मौतें अनंतनाग जिले में जबकि कुलगाम जिले में 13, पुलवामा में सात और कुपवाड़ा में पांच मौतें हुईं. बुरहान की मौत के बाद घाटी में अंशाति फैल गयी थी. कई जगह विरोध प्रदर्शन और पत्थरबाजी होने लगी थी. सुरक्षा बलों ने इस पर नियंत्रण के लिए प्लैट गन का इस्तेमाल किया था. इसके उपयोग को लेकर सवाल खड़े हुए थे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी इस पर जवाब देना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें