मुंबई : दुनिया की सबसे तेज एसयूवी कार लेम्बोर्गिनी एसयूवी Urus भारत में लॉन्च हो गयी. कार सबसे तेज और फीचर्स शानदार है तो इसकी कीमत भी इसकी खूबियों की तरह है. इस कार की कीमत 3 करोड़ रुपये है.
यह कीमत दिल्ली के एक्स शोरूम में है. देश के दूसरे राज्यों में इसकी कीमत पर और असर पड़ सकता है. कार के फीचर्स देखकर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं, तो रूकिये इसे 2019 से पहले आप खरीद भी नहीं पायेंगे. भारत में लांच होते ही इस साल के सभी यूनिट बिक गये. अब इस कार के लिए आपको एक साल का इंतजार करना होगा.
क्या खूबी है कार की
शुरूआत में यह सिर्फ दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू शहर में है. कार की बुकिंग चालू है लेकिन आप तक पहुंचने में इसे एक साल लगेगा. इस कार में ऐसी कई खूबियां हैं जो आपको इस कार का दिवाना बना देगी. लेम्बोर्गिनी Urus दुनिया की सबसे तेज एसयूवी कार है. यह मात्र 3.6 सेकेंड में शून्य से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. जबकी 200 kmph तक पहुंचने में इसे सिर्फ 12.8 सेकेंड लगते हैं
. कार की टॉप स्पीड 305 kmph है. कार में 4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन लगा है. ह लेम्बोर्गिनी की पहली कार है जिसमें टर्बो इंजन है. कार का इंजन 641 बीएचपी की पावर और 850 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार को ऑडी क्यू7, बेंटले Bentayga और पोर्शे Cayenne के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.