13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : बड़ा तालाब में विवेकानंद की प्रतिमा लगाने में अभी देर होगी

विलंब. अब तक 12 में से पांच पिलर ही बने हैं रांची : अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) पर इस वर्ष भी बड़ा तालाब के टापू पर स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा नहीं लगायी जा सकेगी. टापू तक जाने के लिए जिस पुल का निर्माण किया जा रहा था, उसके के 12 में से पांच […]

विलंब. अब तक 12 में से पांच पिलर ही बने हैं
रांची : अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) पर इस वर्ष भी बड़ा तालाब के टापू पर स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा नहीं लगायी जा सकेगी. टापू तक जाने के लिए जिस पुल का निर्माण किया जा रहा था, उसके के 12 में से पांच पिलर का ही निर्माण कार्य अब तक पूरा हो पाया है.
कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रही उर्मिला आरसीपी कंस्ट्रक्शन के साइट इंजीनियरों की मानें, तो बड़ा तालाब के पानी के अंदर चट्टान आ जाने के कारण पिलर निर्माण के कार्य में विलंब हुआ. इस वजह से तीन माह का एक्सटेंशन मांगा गया है. कंपनी के अभियंताओं का दावा है कि वे एक अप्रैल तक टापू को पूरी तरह से तैयार कर देंगे.
सौंदर्यीकरण के तहत होंगे ये काम
बड़ा तालाब के एक टापू पर स्वामी विवेकानंद की 33 फीट ऊंची कांसे की प्रतिमा लगेगी. पहले टापू से दूसरे टापू तक जाने के लिए 155 मीटर लंबा स्टील का ब्रिज बनाया जायेगा. ब्रिज पर तीन जगह प्लेटफॉर्म बनाये जायेंगे, जहां से खड़े होकर लोग बड़ा तालाब की मनोरम छटा देख सकेंगे.
ब्रिज इतनी ऊंचाई पर रहेगा कि उसके नीचे आराम से वोट आ-जा सकते हैं.
प्रतिमा के चारों ओर पांच फाउंटेन लगाये जायेंगे, जिसमें अंडरवाटर एलइडी लाइट लायी जायेंगी.
70 करोड़ की लागत से हो रहा है कार्य
कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग द्वारा 70 करोड़ की लागत से बड़ा तालाब के एक टापू पर स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा लगायी जायेगी. वहीं, दूसरे टापू को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है. वर्तमान में यहां 12 पिलर के ऊपर में साढ़े चार फीट चौड़ा पुल बनाया जा रहा है. तालाब में आनेवाले लोग इसी पुल से होकर टापू तक जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें