सरायकेला नगर पंचायत ने नगर में करायी स्वच्छता प्रतियोगिता
Advertisement
गेस्ट हाउस एरिया बना विजेता पटनायक टोला सबसे गंदा
सरायकेला नगर पंचायत ने नगर में करायी स्वच्छता प्रतियोगिता सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ मोहल्ला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्वच्छता पर सरकार द्वारा तय मानदंडों के आधार पर सौ अंकों की इस प्रतियोगिता में शहरी क्षेत्र के छह वार्ड शामिल किये गये थे. इसमें 67 अंक के […]
सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ मोहल्ला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्वच्छता पर सरकार द्वारा तय मानदंडों के आधार पर सौ अंकों की इस प्रतियोगिता में शहरी क्षेत्र के छह वार्ड शामिल किये गये थे.
इसमें 67 अंक के साथ गेस्ट हाउस एरिया वार्ड संख्या एक पहले स्थान पर रहा, जबकि संबसे गंदा मोहल्ला के रूप में पटनायक टोला वार्ड संख्या पांच अंतिम पायदान पर रहा.
सिटी मैनेजर राजेंद्र कुमार ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत नगर क्षेत्र के छह वार्डों में प्रतियोगिता आयोजित कर 25 मापदंड के अनुसार परिणाम जारी किये गये. इसमें से गेस्ट हाउस एरिया प्रथम, जगन्नाथ मंदिर द्वानसाही एरिया द्वितीय, इंद्रटांडी वार्ज संख्या सात तृतीय, हंसाउडी एरिया चतुर्थ, बिरसा कॉलोनी वार्ड तीन पंचम व पट्टनायक टोला आंतिम स्थान
पर रहा.
स्कूलों में सेंट फ्रांसिस प्रथम
शहरी क्षेत्र के छह स्कूलों में स्वच्छता प्रतियोगिता में सेंट फ्रांसिस डे सेल्स स्कूल प्रथम रहा. इसे 300 में से 290 अंक प्राप्त हुए. दूसरे स्थान पर बाल विकास शिक्षा निकेतन, तीसरा सरस्वती शिशु मंदिर, चौथा सिस्टर निवेदिता इंगलिश स्कूल जबकि पांचवें स्थान पर नगरपालिका अोड़िया मवि व छठे स्थान पर केवीपीएसडी बालिका उवि रहा.
बाजारों में सब्जी मार्केट सबसे स्वच्छ
सिटी मैनेजर राजेंद्र कुमार ने बताया कि बाजारों के बीच भी स्वच्छता प्रतियोगिता हुई. इसमें साप्ताहिक हाट बाजार प्रथम व डेली मार्केट द्वितीय स्थान पर रहा. साप्ताहिक हाट को कुल 130 अंक में 106 अंक प्राप्त हुए, जबकि डेली मार्केट को मात्र 80 अंक मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement