11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में चली राम की आंधी

शिशु उद्यान पार्क में उमड़ा जन सैलाब आनंदलोक के संस्थापक डीके सराफ ने संस्था को एक लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की कोलकाता : भारत संस्कृति मंच की ओर से काकुड़गाछी स्थित विधान शिशु उद्यान पार्क प्रांगण में आयोजित भव्य रामलीला मंचन के तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि आनंदलोक अस्पताल के प्रमुख व संस्थापक […]

शिशु उद्यान पार्क में उमड़ा जन सैलाब

आनंदलोक के संस्थापक डीके सराफ ने संस्था को एक लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की
कोलकाता : भारत संस्कृति मंच की ओर से काकुड़गाछी स्थित विधान शिशु उद्यान पार्क प्रांगण में आयोजित भव्य रामलीला मंचन के तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि आनंदलोक अस्पताल के प्रमुख व संस्थापक डीके सराफ, राज्य के कृषि विपणन मामलों के मंत्री अरुप राय, बीडी ग्रुप के प्रमुख व समाजसेवी बिनय दूबे, एम बाजार प्रमुख संजय सराफ, अरुण मोहता, राजू अग्रवाल, हावड़ा नगर निगम के पार्षद कैलाश मिश्रा, समाजसेवी मालीराम अग्रवाल, सीए व समाजसेवी सीएस सारडा, सीए व समाजसेवी प्रणव केडिया उपस्थित रहे.
इस दौरान आनंदलोक अस्पताल के प्रमुख व संस्थापक डीके सराफ ने संस्था को एक लाख रुपये बतौर अनुदान देने की घोषणा की. मुंबई और दक्षिण भारत से आये सिने व धारावाहिक कलाकारों द्वारा गुरुवार को विश्वामित्र विदाई, मंथरा-कैकई संवाद, राजा दशरथ-कैकई संवाद और राम वनवास के सदृश्य-श्रव्य प्रस्तुति को देख मंचन परिसर में मौजूद दर्शक भाव-विभोर हो उठे. वहीं कलाकारों के हावभाव के अनुरूप आंचलिक गीतों को सुन लोगबाग रो पड़े. मंचन मंडली के डायरेक्टर मानवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि रामायण को कलाकार केवल नाट्य रूप में प्रस्तुत ही नहीं, बल्कि जीवंत भाव से महसूस भी कर रहे हैं, जिसका नतीजा है कि हर दिल को रामलीला से लगाव हो गया है और एक कलाकार व फ़नकार के लिए यह बड़ी बात होती है कि कोई उनकी कला की प्रशंसा करे.
अगले दिन के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शुक्रवार को विशेष रूप से सीता हरण मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा. मंचन के उपरांत पत्रकारों से मुखातिब हुए समिति के अध्यक्ष नवल जालान ने कहा कि इस मंडली और इनके कलाकारों की जितनी भी तारीफ की जाये, कम ही है. सचिव अभिषेक शरद डोकानिया ने कहा कि उनके पास तारीफ के लिए शब्द ही कम पड़ गये हैं. समिति के संयोजक हरि अग्रवाल ने कहा कि कलाकारों का प्रदर्शन बेमिशाल है तथा लोग अभिनव देखकर भावविभोर हैं. इस बेमिसाल प्रस्तुति की मिसाल नहीं दी जा सकती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप ढेड़िया, रंजित कानोड़िया, शंकर खेतान, कुलदीप जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश प्राणसुखका व प्रवीण कुमार चांद, अभिषेक मुनका, पंकज कुमार, रूपक केडिया, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, अमिताभ शरद, दिलीप गिरी, प्रकाश पाण्डेय ने अपना अहम योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें