बुधवार जिले में रहा साल का सबसे सर्द दिन, अधिकतम पारा भी गिरा
Advertisement
शहर से लेकर गांव तक में जनजीवन अस्त-व्यस्त
बुधवार जिले में रहा साल का सबसे सर्द दिन, अधिकतम पारा भी गिरा सीतामढ़ी : पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी से मैदानी इलाका पिछले लगभग 10 दिन से भीषण शीतलहर की चपेट में है. लगातार ठंड व कनकनी से शहर से लेकर गांव तक में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. बुधवार को ठंड ने पिछले कई […]
सीतामढ़ी : पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी से मैदानी इलाका पिछले लगभग 10 दिन से भीषण शीतलहर की चपेट में है. लगातार ठंड व कनकनी से शहर से लेकर गांव तक में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है.
बुधवार को ठंड ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. पछिया हवा के थपेड़ों के बीच सामान्य तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट महसूस की गयी. कृषि वैज्ञानिक भी बताते हैं कि पिछले 15 वर्षों में ऐसी ठंड नहीं पड़ी थी. बुधवार की सुबह पांच बजे जिले में अधिकतम तापमान जहां 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री तक चला गया.
मौसम के लिहाज से मैदानी इलाके में यह सबसे सर्द दिन माना जा रहा है. गुरुवार की सुबह से जारी कनकनी के बीच दिन के लगभग 1.20 बजे सूर्य भगवान का दर्शन जरूर हुआ, लेकिन कनकनी से राहत नहीं मिली. धूप निकलते हीं लोग घरों से बाहर निकलकर छत व मैदान पर गये. बताते हैं कि 31 दिसंबर 2017 से जारी शीतलहर से फौरी तौर पर अभी राहत मिलने की संभावना कम ही है. मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि जब तक पहाड़ी इलाके में बर्फबारी कम नहीं होगी, तब तक मैदानी क्षेत्र में मौसम साफ होने की संभावना नहीं है.
सरकारी व निजी कार्यालयों तक में ठंड का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है. कई कार्यालयों मे अधिकारी से लेकर कर्मी तक लेट-लतीफ चल रहे हैं. इसका असर दिन भर के कामकाज पर भी पड़ रहा है. हालांकि स्कूल बंद होने से बच्चों को राहत जरूर है, लेकिन कोचिंग व कॉलेज जानेवाली छात्राओं को हांड़ कंपाने वाली इस ठंड में घर से निकलने की मजबूरी बन गयी है. शहर के चौक-चौराहों पर रिक्शा व ठेला चालक कागज व प्लास्टिक एकत्र कर अलाव तापते दिखते हैं. ठंड को लेकर मॉर्निंग वॉक पर भी असर पड़ा है. आम सुबह नगर उद्यान में गहमागहमी थमी नजर आ रही है.
ठंड से कोल्ड कर्फ्यू की स्थित कायम
बैरगनिया. प्रखंड क्षेत्र में जारी शीतलहर के साथ इलाके में कोल्ड कर्फ्यू की स्थिति कायम हो गयी है. लोग शाम ढलते ही घरों में दुबक जाते हैं. सड़कों पर वाहनों का आवागमन नहीं होने के सन्नाटा पसर जाता है. बैरगनिया बाजार में लोगो का आना जाना ठंड के कारण कम हो जाने से दुकानों में वीरानगी छा जाती है. बैरगनिया-गौर, बैरगनिया-सीतामढ़ी व पूर्वी चंपारण जाने वाली सड़क खंड पर वाहनों का परिचालन कम हो गया है. वहीं रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड पर रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही है. वहीं गरीबों का जीना इस भीषण ठंड में बेहाल हो गया है.
ठंड के कारण रोजमर्रा का कार्य भी प्रभावित हो गया है. जिसके कारण दैनिक मजदूरी करके जीवन जीने वाले मजदूरों को काम नहीं मिलने के कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं सरकार के स्तर से कही अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से गरीबों को अधिक परेशानी हो रही है.
ठंड से युवक की मौत
चोरौत. प्रखंड क्षेत्र के बर्रीबेहटा पंचायत के अजरकबे बलसा वार्ड नंबर 11 निवासी तेतर यादव के पुत्र वीरेंद्र कुमार(18) की मौत गुरुवार को ठंड लगने से हो गयी. घटना की पुष्टि करते हुए स्थानीय मुखिया सुनील यादव ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व उसे ठंड लग गयी. कई दिनों तक स्थानीय स्तर पर उपचार किया गया, पर ठीक नहीं होने पर परिजनों द्वारा बेहतर इलाज के लिए उसे दरभंगा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement