11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाराबंकी मौत का मामला गरमाया, दो-दो लाख सहायता की घोषणा, सपा ने योगी सरकार पर बोला हमला

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे बाराबंकी जिले में बुधवार को 11 लोगों की हुई मौत के मामले में गुरुवार को डीएम ने अपनी रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट की मानें तो 11 में से तीन लोगों की मौत स्प्रिट पीने से हुई है जबकि दो लोगों ने ठंड के कारण दम तोड़ा है. […]

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश की राजधानी से सटे बाराबंकी जिले में बुधवार को 11 लोगों की हुई मौत के मामले में गुरुवार को डीएम ने अपनी रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट की मानें तो 11 में से तीन लोगों की मौत स्प्रिट पीने से हुई है जबकि दो लोगों ने ठंड के कारण दम तोड़ा है. उधर, सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिवार के लोगों को दो-दो लाख रुपये की सहायता दी है.

मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा है कि बाराबंकी में लोग अवैध शराब पीने के कारण मारे गये हैं. सरकार को जवाब देना होगा कि ऐसे जिंदगियां कैसे चली गयीं ? अगर उन्हें कारण पता है तो उन्हें खुद को आईने में देखना होगा. ऐसे ही हादसे एटा में भी हुए.

जिलाधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की मौत स्प्रिट पीने के कारण हुई है. अभी भी इसका सेवन करने वाले तीन लोग गंभीर हालत में हैं. छह लोगों ने सलारपुर में स्प्रिट एक दावत में पी थी. इस रिपोर्ट पर एसपी ने भी हामी भरी है. जिलाधिकारी ने आगे बताया कि देवा का स्प्रिट लाइसेंसी 10 रुपये की स्प्रिट की शीशी बेचा करता था. उसके पास से स्प्रिट बरामद करने के साथ उसको गिरफ्तार किया गया है.

बिना पोस्टमार्टम हुआ अंतिम संस्कार

घटना बाराबंकी की तहसील नवाबगंज के कोतवाली देवा अंतर्गत गांव ढिढोरा, मुनिया पुरवा, जसवारा, रेउवा रतनपुर की है. जानकारी के अनुसार मामले में तीन शव का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के ही कर दिया गया है. 11 में से तीन की ही मौत को जिला प्रशासन स्प्रिट सेवन के कारण बता रहा है. यही नहीं, इनमें से दो की मौत का कारण ठंड बताया जा रहा है जबकि एक की मौत हार्ट अटैक से हुई है. इसके अलावा रिपोर्ट में पांच लोगों की मौत विभिन्न कारणों से बतायी गयी है.

सीएम ने जताया दुख

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में जहरीली शराब से हुई मौत की घटना को दु:खद बताया है और मृतकों के परिवार के लोगों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. घटना में जो लोग गंभीर रूप से बीमार हैं उनको डायलिसिस सहित अन्य इलाज की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें