Advertisement
श्रावणी मेले से पहले कांवरिया पथ का विकास होगा पूरा : मोदी
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पर्यटन विभाग के विभिन्न विकास योजनाओं की पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार व अन्य वरीय विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने कांवरिया पथ (सुल्तानगंज–देवघर) के विकास कार्य को श्रावणी मेले से पहले हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. मोदी ने कहा कि कावंरिया सर्किट के लिए […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पर्यटन विभाग के विभिन्न विकास योजनाओं की पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार व अन्य वरीय विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की. उन्होंने कांवरिया पथ (सुल्तानगंज–देवघर) के विकास कार्य को श्रावणी मेले से पहले हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया.
मोदी ने कहा कि कावंरिया सर्किट के लिए केंद्र द्वारा स्वीकृत 52 करोड़ 37 लाख की राशि में से 10 करोड़ 47 लाख आवंटित की जा चुकी है. प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1 लाख 65 हजार करोड़ के पैकेज के अन्तर्गत बिहार के धार्मिक, सांस्कृतिक व पर्यटक स्थलों के विकास के लिए 500 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी है.
बांका, भागलपुर और मुंगेर जिले के थिहुतीजोर, लुल्हा शिवलोक, मोजमा, धांधी बेलारी, कंकेश्वर स्थान, सूइया, अजगैबीनाथ, इनाराबरण आदि में विश्रामालय बनेगा. मोजमा और धांधी बेलारी में विश्रामालय के लिए जमीन अधिग्रहण करने का निर्देश दिया गया. गांधी परिपथ के लिए 44 करोड़ 65 लाख की स्वीकृति, बापू परिपथ के लिए 97 करोड़ 86 लाख रुपये व रामायण तथा बौद्ध सर्किट के लिए राशि की स्वीकृति प्रक्रियाधीन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement