मुंगेर : ठंड का असर सदर अस्पताल में भी देखा जा सकता है. सदर अस्पताल में अलग-अलग वार्ड को मिला कर कुल 100 बेड हैं. किंतु ठंड की वजह से अस्पताल में बुधवार को कुल 68 बेड खाली मिले. वार्ड भ्रमण के दौरान पुरुष मेडिकल जहां पूरी तरह से खाली पाया गया, वहीं शिशु वार्ड में एक मात्र मरीज भरती था. जबकि पुरुष सर्जिकल वार्ड में 8, आइसोलेशन वार्ड में 3, महिला मेडिकल वार्ड में 6, महिला सर्जिकल वार्ड में 6 तथा प्रसव केंद्र में 5 मरीज भरती पाये गये़ ऐसा नहीं है कि ठंड में मरीज अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं. किंतु अधिकांश मरीज चिकित्सक से दिखाने के बाद वार्ड में भरती होने के बजाय अपने घर ही जाना पसंद कर रहे हैं. इसी कारण से अस्पताल के विभिन्न वार्डों में अधिकांश बेड खाली पड़े हैं.
सदर अस्पताल के 68 बेड खाली
मुंगेर : ठंड का असर सदर अस्पताल में भी देखा जा सकता है. सदर अस्पताल में अलग-अलग वार्ड को मिला कर कुल 100 बेड हैं. किंतु ठंड की वजह से अस्पताल में बुधवार को कुल 68 बेड खाली मिले. वार्ड भ्रमण के दौरान पुरुष मेडिकल जहां पूरी तरह से खाली पाया गया, वहीं शिशु वार्ड […]
अगले पांच दिनों का संभावित तापमान
तिथि अधिकतम न्यूनतम
11 जनवरी 19 डिग्री से. 8 डिग्री से.
12 जनवरी 20 डिग्री से. 8 डिग्री से.
13 जनवरी 20 डिग्री से. 8 डिग्री से.
14 जनवरी 20 डिग्री से. 9 डिग्री से.
15 जनवरी 21 डिग्री से. 9 डिग्री से.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement