10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी सात दिनों तक और सतायेगी कनकनी, रहें सावधान

परेशानी . मौसम की मार-धूप निकलने के बाद भी शीतलहर से बेहाल रहा जन-जीवन, घरों में दुबके रहे लोग बाजारों में गर्म कपड़े व हीटर खरीदने की होड़ ब्लड प्रेशर व दमा के मरीजों को बरतनी होगी विशेष सावधानी जहानाबाद : बुधवार को कुहासा तो नहीं था लेकिन सुबह से ही हवा चलने से लोग […]

परेशानी . मौसम की मार-धूप निकलने के बाद भी शीतलहर से बेहाल रहा जन-जीवन, घरों में दुबके रहे लोग

बाजारों में गर्म कपड़े व हीटर खरीदने की होड़
ब्लड प्रेशर व दमा के मरीजों को बरतनी होगी विशेष सावधानी
जहानाबाद : बुधवार को कुहासा तो नहीं था लेकिन सुबह से ही हवा चलने से लोग कनकनी से परेशान रहे. सुबह करीब 10 बजे धूप निकलने के बाद बाजार में थोड़ी चहल-पहल बढ़ी. जो लोग बाजार करने आये थे, उनमें अधिकांश लोगों ने कंबल, स्वेटर, जैकेट आदि ऊनी सामान की खरीदारी की. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में भी हीटर की खरीदारी के लिए भीड़ रही. शीतलहर के बीच शहरवासियों और ग्रामीण इलाके से पहुंचे लोगों में जल्दी-जल्दी काम निबटा कर घर पहुंचने की बेचैनी दिखी. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अभी अगले सात दिनों तक कड़ाके की ठंड और कनकनी का दंश झेलना पड़ेगा. 10 जनवरी को तापमान अधिकतम 20 और न्यूनतम छह डिग्री सेल्सियस रहा. 14 जनवरी तक न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक रहने का अनुमान है. धूप निकलने के बाद भी कनकनी बरकरार रहने की संभावना है .
अस्पतालों में ठंड से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ी : कड़ाके की ठंड से लोग प्रभावित हो रहे हैं. कोल्ड फीवर, निमोनिया, कै-दस्त की बीमारी से ग्रसित होकर मरीज सदर अस्पताल और प्राइवेट क्लिनिक में पहुंच रहे हैं. पांच से 10 जनवरी के बीच सदर अस्पताल में 620 से 750 तक मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचे.
इनमें ठंड से आक्रांत मरीजों की संख्या सर्वाधिक थी. जिन लोगों को पूर्व से दमा और ब्लड प्रेशर की बीमारी है वैसे लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. थोड़ी सी भी लापरवाही उनके लिए जानलेवा हो सकती है.
सर्द रात में स्टेशन
का नजारा
स्टेशन इलाके में उंटा सब्जी मंडी के पास बने रैन बसेरा पर सब्जी विक्रेताओं का कब्जा है, ऐसी हालत में रात गुजारने के लिए गरीब वर्ग के लोग और देर रात ट्रेन पकड़ने वाले यात्री स्टेशन के टिकट घर के समीप पक्की जमीन पर प्लास्टिक बिछा कर ठिठुरते रहे. ठंड से जूझते हुए लोग स्टेशन पर हवा के झोंकों को सहते हुए रात काटने को विवश हैं. यहां अलाव की भी कोई व्यवस्था नहीं है.
ठंड से ऐसे करें बचाव
ठंड से बचने के लिए बच्चों और बुजुर्गों को काफी सावधान रहने की जरूरत है. ठंड के कारण सबसे ज्यादा सांस संबंधी बीमारियां बढ़ती हैं. गले में खरास से लेकर निमोनिया तक होने की संभावना रहती है. दमा और ब्लड प्रेशर के मरीजों की तकलीफ बढ़ जाती है. ऐसी हालत में बाहर नहीं निकलना चाहिए. गर्म कपड़े पूरी तरह पहनना चाहिए .घर से बाहर निकलने के पहले नाक और मुंह ढक लेने चाहिए, ताकि फेफड़े पर ठंड का असर नहीं हो. गर्म कमरे से अचानक बाहर नहीं निकलना चाहिए .गुनगुने पानी का अधिक सेवन करना चाहिए. दमा वाले मरीजों को इनहेलर साथ में रखना चाहिए. ब्लड प्रेशर बढ़ने से खून गाढ़ा हो जाता है और बेचैनी बढ़ जाती है. ऐसे मरीजों को तुरंत डॉक्टर से मिलकर सलाह लेनी चाहिए. बचाव नहीं करने पर हाॅर्ट और ब्रेन अटैक (लकवा) की संभावना रहती है. इस मौसम में ताजे और गर्म खाने के साथ ड्राई फ्रुट्स का सेवन करना चाहिए.
-डाॅ गिरिजेश कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, एनएमसीएच
शाम होते शहर में पसरा सन्नाटा
बुधवार को कनकनी से कांपते लोग शाम होते ही अपने-अपने घरों में सिमट गये. आमतौर पर रात 10 बजे तक गुलजार रहने वाला अरवल मोड़, स्टेशन रोड, उंटा मोड़, काको मोड़, मलहचक मोड़, आंबेडकर चौक, सट्टी मोड़, शिवाजी पथ एवं राजाबाजार के इलाके में शाम छह बजे के बाद सन्नाटा पसर गया. ग्राहकों के नहीं रहने से दुकानदारों ने भी दुकानों के शटर गिरा दिये.
सर्द रात में स्टेशन का नजारा : स्टेशन इलाके में उंटा सब्जी मंडी के पास बने रैन बसेरा पर सब्जी विक्रेताओं का कब्जा है, ऐसी हालत में रात गुजारने के लिए गरीब वर्ग के लोग और देर रात ट्रेन पकड़ने वाले यात्री स्टेशन के टिकट घर के समीप पक्की जमीन पर प्लास्टिक बिछा कर ठिठुरते रहे.
ठंड से जूझते हुए लोग स्टेशन पर हवा के झोंकों को सहते हुए रात काटने को विवश हैं. यहां अलाव की भी कोई व्यवस्था नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें