17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi : युवक को दोस्तों से जान को खतरा, सीएम से लगायी मदद की गुहार, Twitter पर अपलोड किया VIDEO

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के एक युवक की जान खतरे में है. वह डिप्रेशन में चला गया है. कुछ लोगों के डर से घर से निकलना भी उसने बंद कर दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास से उसने मदद की गुहार लगायी है. साथ ही कहा है कि यदि जल्द ही उसे मदद नहीं […]

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के एक युवक की जान खतरे में है. वह डिप्रेशन में चला गया है. कुछ लोगों के डर से घर से निकलना भी उसने बंद कर दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास से उसने मदद की गुहार लगायी है. साथ ही कहा है कि यदि जल्द ही उसे मदद नहीं मिली, तो वह आत्मघाती कदम भी उठा सकता है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने युवक को पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा है.

बरियातु थाना क्षेत्र के रहने वाले महताब आलम ने मंगलवार को ट्विटर पर अपना एक वीडियो अपलोड किया. इसमें उसने अपनी समस्या के बारे में विस्तार से बताया है. उसने बताया है कि कैसे उसे कुछ लोग परेशान कर रहे हैं. उसने बताया है कि बिजनेस शुरू करने के लिए उसने इन लोगों से कुछ पैसे उधार लिये थे. बिजनेस डूब गया, तो वह उनके पैसे नहीं लौटा पाया.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand : भाजयुमो के ग्रामीण जिलाध्यक्ष के चाचा के होटल में चल रहा था देह व्यापार, जमशेदपुर का जोड़ा गिरफ्तार

महताब ने कहा है कि जिन लोगों से उसने पैसे लिये थे, अब वह उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है. इसलिए उसने घर से निकलना बंद कर दिया है. अपनी पत्नी और बच्चों से दूर रह रहा है. उसे इस बात का डर सता रहा है कि रास्ते में गाड़ी से उसे कुचलवाया जा सकता है. इसलिए वह सरकार से मदद चाहता है.

महताब ने स्पष्ट कहा है कि यदि सरकार ने उसकी मदद नहीं की, तो वह आत्मघाती कदम उठा लेगा और इसके लिए उसे धमकी देने वाले लोगों के साथ-साथ सरकार भी जिम्मेदार होगी. वीडियो देखने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने महताब को झारखंड पुलिस से संपर्क करने के लिए कहा है.

इसे भी पढ़ें : 10 माह से ईरान की जेल में है धनबाद का कुणाल, झारखंड सरकार की पहल पर विदेश मंत्रालय हुआ सक्रिय

मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा है, ‘आप झारखण्ड पुलिस @JharkhandPolice के पास जाइये और अपनी शिकायत दर्ज करवाइये. आपको पुलिस का पूरा सहयोग मिलेगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें