Advertisement
योगेंद्र व निर्मला के जेल से निकलने पर कांग्रेसियों में खुशी
बड़कागांव : बड़कागांव की कांग्रेस विधायक निर्मला देवी एवं उनके पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव मंगलवार को जेल से निकले. विधायक निर्मला देवी रामगढ़ व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव दुमका जेल में बंद थे. इस बीच हजारीबाग जिला प्रशासन की ओर से सीसीए लगाने की अनुशंसा झारखंड सरकार से की गयी थी. मुख्यमंत्री रघुवर दास […]
बड़कागांव : बड़कागांव की कांग्रेस विधायक निर्मला देवी एवं उनके पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव मंगलवार को जेल से निकले. विधायक निर्मला देवी रामगढ़ व पूर्व मंत्री योगेंद्र साव दुमका जेल में बंद थे.
इस बीच हजारीबाग जिला प्रशासन की ओर से सीसीए लगाने की अनुशंसा झारखंड सरकार से की गयी थी. मुख्यमंत्री रघुवर दास की भी अनुंशसा को एडवाइजरी कमेटी के पास भेज दी गयी थी, जिसे कमेटी ने इसे आठ जनवरी को खारिज कर दिया. हालांकि जेल से बाहर निकलने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दोनों राज्य से बाहर भोपाल में रहेंगे.
इधर, जेल से निकलने की खुशी में बड़कागांव के कांग्रेसियों ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाइयां बांटी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वरनाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार, जगतनंदन प्रसाद गुप्ता, सुरेश महतो, सुमित्रा देवी, त्रिलोकी साव, मो आवेश, जूठन साव, पदुम साव, नवीन ठाकुर, महंगु ठाकुर, सुगन साव, हुलास प्रसाद दांगी, मो शमीम, मो जाहिद, मुस्लिम मियां व अनिल राम आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement