11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवेश के नाम पर ठग लिये तीन लाख

दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर निवासी दिनेश चौधरी की पुत्री सोनी कुमारी का 2013 में गैर बैकिंग कंपनी फ्यूचरिस्टिक इंडिया डेवलपर्स लिमिटेड में निवेश नाम पर तीन लाख ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध सोनी ने स्थानीय थाना में कंपनी की एजेंट सुनीता व निदेशक विनोद कुमार सिंह के विरुद्ध […]

दानापुर : रूपसपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर निवासी दिनेश चौधरी की पुत्री सोनी कुमारी का 2013 में गैर बैकिंग कंपनी फ्यूचरिस्टिक इंडिया डेवलपर्स लिमिटेड में निवेश नाम पर तीन लाख ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध सोनी ने स्थानीय थाना में कंपनी की एजेंट सुनीता व निदेशक विनोद कुमार सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
दर्ज प्राथमिकी में सोनी ने बताया है कि कंपनी की एजेंट सुनीता देवी ने तील लाख रुपये निवेश करने पर एक साल के बाद चार लाख वापस करने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि तीन लाख रुपये का चेक लेने के बाद कंपनी के कथित निदेशक विनोद कुमार सिंह का हस्ताक्षरयुक्त निवेश का प्रमाणपत्र व अन्य कागजात दिया गया था. सभी कागजात पर कंपनी का मुख्य कार्यालय बीटी रोड, बारानगर, कोलकाता और व्यावसायिक कार्यालय चांदी व्यापार भवन, एक्जीबिशन रोड, पटना अंकित था. उन्होंने बताया कि एक साल बाद जब अपना पैसा मांगने के लिए एजेंट सुनीता के पास गयी, तो वह आनाकानी करती रही और पैसे डूबने की बात कह कर भगा दिया.
उन्होंने बताया कि एक साल पूर्व थाने में लिखित शिकायत की थी, परंतु तत्कालीन थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की. तब जाकर आर्थिक अपराध इकाई में लिखित शिकायत की. इसके बाद जाकर थाना में पुन: मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें