रांची : फर्जी केस के सहारे लालू के मदन यादव और लक्ष्मण कुमार रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा गये थे. दोनों के खिलाफ सुमित यादव ने 23 दिसंबर 2017 को रांची के लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जब पुलिस ने जांच की, तो केस पूरी तरह से फर्जी पाया गया. अनुसंधान में पुलिस ने सुमित के मोबाइल संख्या 9708679992 का सीडीआर निकाला और सरे राज खुल गये.
मामले को लेकर सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि लक्ष्मण कुमार व मदन यादव ने कोर्ट में सरेंडर करने के बाद 23 दिसंबर की शाम 6:35 बजे जेल में प्रवेश किया था. वह कोर्ट से जेल जाने वाले कैदी वाहन से गये थे. जबकि लालू शाम 4:00 बजे के करीब ही जेल चले गये थे. 2:30 बजे दोनों आरोपियों के जेल पहुंचने की बात गलत है. इसकी पुष्टि जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है.
मुझे नहीं पता कि सरेंडर करनेवालों का क्या उद्देश्य था : अधिवक्ता
कोर्ट में मदन यादव और लक्ष्मण कुमार का सरेंडर करानेवाले अधिवक्ता प्रित्यांशु ने कहा कि मुझे नहीं पता कि सरेंडर करनेवालों का लालू प्रसाद से कोई लेना-देना है या वे लालू प्रसाद की सेवा के लिए वे जेल जाना चाहते थे. मुझे बस यही पता है कि मारपीट से संबंधित एक केस में वे आरोपी हैं और कोर्ट में सरेंडर करना चाहते थे. एक अधिवक्ता होने के नाते मैंने वकालतनामा भरा और उन्हें सरेंडर कराया. 23 दिसंबर 2017 को प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी, सदर कोर्ट, रांची की अदालत में मदन यादव और लक्ष्मण कुमार ने सरेंडर किया था.