23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में खुलेगा विवि व इंजीनियरिंग कॉलेज

मुंगेर : राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास समीक्षा यात्रा के दौरान मंगलवार को मुंगेर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. मुंगेर हवाई अड‍्डा में राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा एवं श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जहां मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. […]

मुंगेर : राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास समीक्षा यात्रा के दौरान मंगलवार को मुंगेर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. मुंगेर हवाई अड‍्डा में राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा एवं श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जहां मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. वहीं बड़ी संख्या में जदयू, भाजपा सहित प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने प्रमंडलीय समीक्षा बैठक में मुंगेर में शीघ्र विश्वविद्यालय व इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के निर्देश दिये और इसके लिए अधिकारियों को त्वरित गति से कार्य करने को कहा.

इस मौके पर संग्रहालय में बने नये सभाकक्ष का भी मुख्यमंत्री ने उद‍्घाटन किया. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जहां शीघ्र ही विश्वविद्यालय के शुभारंभ का निर्देश दिया और इसके लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव व जिलाधिकारी को स्थानीय आरडी एंड डीजे कॉलेज में व्यवस्था करने का आदेश दिया.

वहां इंजीनियरिंग कॉलेज के भूमि अधिग्रहण कार्य को भी तीव्रता से करने को कहा. बैठक के दौरान स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय द्वारा उठाये गये मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने मुंगेर गंगा पुल के एप्रोच पथ के कार्य का शीघ्र प्रारंभ करने को भी कहा. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने बैठक में कहा कि गंगा पुल के एप्रोच पथ का एलाइमेंट चेंज होने के कारण भूमि अधिग्रहण में विलंब हुआ है. लेकिन नये एलाइमेंट के अनुसार नेशनल हाइवे ऑथरिटी ऑफ इंडिया को जो रिपोर्ट दिया गया था उसके अनुसार राशि उपलब्ध हो गयी है और शीघ्र ही मुंगेर एवं बेगूसराय दोनों साइड से भूमि अधिग्रहण का कार्य कर एप्रोच पथ बनाया जायेगा. साथ ही राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर स्थित घोरघट ब्रिज के निर्माण के धीमी गति का भी मुद्दा बैठक में उठाया गया. जिसमें प्रधान सचिव ने कहा कि जून तक घोरघट ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. साथ ही जनवरी 2019 में बरियारपुर रेलवे ओवरब्रिज भी प्रारंभ हो जायेगा. मुख्यमंत्री ने सात निश्चय के योजनाओं की गहन समीक्षा की और इसके तहत संचालित योजनाओं में गति लाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही बाल विवाह व दहेज उन्मूलन के कार्यों में भी जिलाधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने को कहा.

स्वागत के लिए नेताओं की लगी रही भीड़ : हवाई अड‍्डा पर राज्य के पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा, मेयर रूमा राज, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष संतोष सहनी, भाजपा जिलाध्यक्ष लालमोहन गुप्ता, युवा जदयू जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर उर्फ गुड‍्डु राइन, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद सिंह, जियाउर रहमान एवं ज्ञानचंद पटेल, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार प्रणय, डॉ सुरेश, रोहित सिन्हा, नवीन सिंह सहित अन्य ने फूलों का गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
मुख्यमंत्री का हुआ भव्य स्वागत
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री को दिन के 11:35 बजे मुंगेर हवाई अड‍्डा में उतरना था. लेकिन कुहासे एवं ठंड के कारण लगभग एक घंटे विलंब से वे पहुंचे. जबकि शीतलहर एवं कुहासे के बीच मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर हवाई अड‍्डे में मंत्री व अधिकारियों का काफिला खड़ा था. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती जहां पूरी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद थे. वहीं भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुशील मान सिंह खोपड़े एवं डीआइजी विकास वैभव भी मौजूद थे. जबकि हवाई अड‍्डे पर राज्य के तीन मंत्री शैलेश कुमार, मंजू वर्मा व विजय कुमार सिन्हा तथा तारापुर के विधायक मेवालाल चौधरी पूर्व से मौजूद थे. पटना से 11:50 बजे मुख्यमंत्री के प्रस्थान की खबर मिलते ही जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह एवं प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल भी हवाई अड‍्डे पहुंच गये. इधर गार्ड ऑफ ऑनर के लिए सभी जवानों को लाइनअप किया गया और अधिकारियों ने इसका पूर्वाभ्यास भी किया. दोपहर 12:32 बजे जब पहला हेलीकॉप्टर हवाई अड‍्डा पहुंचा तो आयुक्त व डीएम हेलीकॉप्टर की ओर बढे. इस हेलीकॉप्टर में राज्य के गृह सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा सहित अन्य अधिकारी थे. इसके आठ मिनट बाद ही दूसरा हेलीकॉप्टर हवाई अड‍्डा पहुंचा. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्य के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह एवं पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर थे. मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतरते ही मंत्री शैलेश कुमार, मंजू वर्मा एवं विजय कुमार सिन्हा तथा विधायक मेवालाल चौधरी व पूनम देवी ने जहां उनका स्वागत किया. वहीं आयुक्त, जिलाधिकारी, आइजी, डीआइजी ने उनकी अगुआनी की. जिला पदाधिकारी द्वारा भी मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया.
विवि के लिए आरडी एंड डीजे कॉलेज में व्यवस्था करने का आदेश
मुंगेर गंगा पुल के एप्रोच पथ के कार्य का शीघ्र होगा प्रारंभ
जून तक पूरा कर लिया जायेगा घोरघट ब्रिज का निर्माण
मुख्यमंत्री को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मुंगेर पहुंचने पर हवाई अड‍्डा में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बीएमपी के जवानों ने मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें