7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में महिला से चार शराबियों ने किया दुर्व्यवहार, गिरफ्तार

महिला यात्री ने रेल मंत्रालय के नंबर पर एसएमएस भेजकर की थी शिकायत नवगछिया : अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार की रात चार दिल्ली के चार शराबियों ने महिला यात्री से अभद्र व्यवहार किया. महिला ने रेल मंत्रालय के नंबर पर एसएमएस भेजकर इसकी शिकायत की. इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर नवगछिया […]

महिला यात्री ने रेल मंत्रालय के नंबर पर एसएमएस भेजकर की थी शिकायत

नवगछिया : अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार की रात चार दिल्ली के चार शराबियों ने महिला यात्री से अभद्र व्यवहार किया. महिला ने रेल मंत्रालय के नंबर पर एसएमएस भेजकर इसकी शिकायत की. इसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर नवगछिया जीआरपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों युवकों को सोमवार की रात 7: 52 बजे 15909 अप अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी नंबर एस- टू में सीट नंबर 17,18 व 19 से गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार युवक 80 बी मसूदपुर डेरी नयी दिल्ली- 70 निवासी हेमंत कुमार, एस-59/8 नेहरू नगर नयी दिल्ली निवासी सुरेश कुमार पिता लक्षमण सिंह, हाउस नंबर पांच जमरुल जी नयी दिल्ली-48 निवासी अनिल कुमार पिता लक्ष्मी चंद्र व थ्री राजू पार्क नयी दिल्ली- 80 निवासी जयदेव सिंह पिता परमाल सिंह हैं. जीआरपी थानाध्यक्ष भोला महतो ने बताया कि कि रेलवे मंत्रालय से इसकी सूचना दी गयी. नवगछिया स्टेशन पर अप अवध असम एक्सप्रेस रात 7:52 पर पहुंचते ही चारों युवकों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उनका अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल टेस्ट कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें