दुस्साहस. चोरों ने एटीएम के गेट का ताला गैस कटर से काटा
Advertisement
एटीएम में चोरी का प्रयास, मचा हड़कंप
दुस्साहस. चोरों ने एटीएम के गेट का ताला गैस कटर से काटा सीवान/चैनपुर : सोमवार की रात सिसवन के महाराणा प्रताप चौक पर लगे इंडिकैश बैंक की एटीएम से चोरी का प्रयास किया गया. एटीएम रूम का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे ही थे कि पुलिस वहां पहुंच गयी. इस कारण एटीएम से चोरी की […]
सीवान/चैनपुर : सोमवार की रात सिसवन के महाराणा प्रताप चौक पर लगे इंडिकैश बैंक की एटीएम से चोरी का प्रयास किया गया. एटीएम रूम का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे ही थे कि पुलिस वहां पहुंच गयी.
इस कारण एटीएम से चोरी की घटना होते-होते बच गयी. एटीएम के गेट का ताला गैस कटर से काटा गया था. चोर गैस कटर से लैस थे, अगर पुलिस समय पर नहीं पहुची होती, तो चोर अपने मकसद में कामयाब हो सकते थे. गश्ती दल को देख कर चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. सिसवन पुलिस ने एटीएम को बंद कर उसकी सूचना बैंक को दी. बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक में पैसा डालने से लेकर उसके कार्य करने से लेकर सुरक्षा सहित सारा दायित्व बैंक के उच्च प्रबंधन द्वारा एक एजेंसी को दिया
गया है.
सूचना मिलने पर संबंधित एजेंसी से बात की गयी, तो उसने अपने उच्चधिकारी को सूचना देने की बात कही और कहा कि एटीएम से
पैसा चोरी नहीं गया है. एजेंसी
द्वारा इस संबंध में थाने को बता दिया गया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस की
चौकसी से घटना टल गयी. चोर एटीएम में दाखिल होते तभी पुलिस पहुंच गयी.
गश्ती दल को देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर भागे चोर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement