कोलकाता/आगरा : उत्तर प्रदेश के भाजपा युवा मोर्चा के नेता योगेश वार्ष्णेय के घर पर पश्चिम बंगाल की पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई उनके उस बयान पर की है जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिर काटकर लाने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. अप्रैल में पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर हिंदू कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करवाया गया था जिसके बाद योगेश वार्ष्णेय ने यह घोषणा की थी.
पश्चिम बंगाल की पुलिस द्वारा चस्पा की गयी इस नोटिस में लिखा है कि उन्हें बांकुड़ा जिले के बोलपुर थाने में 16 जनवरी से पहले हाजिर होकर उनका इस मामले में बयान दर्ज कराना है. नोटिस में चेतावनी लिखी गयी है कि अगर वह 16 जनवरी को थाने आकर ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ वॉरंट जारी करके उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. पश्चिम बंगाल के अपराध जांच शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि उन लोगों ने ही योगेश के गांधी पार्क स्थित घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है.
अलीगढ़ पुलिस ने भी पहले ही आपराधिक मामला दर्ज किया है
योगेश वार्ष्णेय के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 41 (ए) के तहत मामला दर्ज है. इसमें उन्हें कहा गया है कि वे थाने आकर उनके निर्दोष होने का सबूत दें और उनके बयान दर्ज करवाएं. योगेश वार्ष्णेय के इस बयान के बाद अलीगढ़ पुलिस ने भी उनके खिलाफ धमकी देने का आपराधिक मामला दर्ज किया था. यह तहरीर अलीगढ़ के तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राम फूल उपाध्याय की तरफ से दी गयी थी. 11 अप्रैल को वार्ष्णेय ने ममता बनर्जी को पक्षपाती बताते हुए हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी ने हिंदू त्योहार हनुमान जयंती पर हिंदू कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करवाया है. उन्होंने घोषणा की कि जो ममता बनर्जी का सिर काटकर लायेगा वह उसे 11 लाख रुपये इनाम देंगे. उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी ने कभी भी सरस्वती पूजा या राम नवमी और हनुमान जयंती पर मेले का आयोजन करने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी ने मुस्लिमों को संतुष्ट करने के लिए हिंदुओं पर लाठीचार्ज करवाया. वार्ष्णेय के इस बयान के बाद सियासी हलके में मुद्दा उछला था. इस मसले पर विरोधी पार्टियों ने भाजपा को घेरा था.