15 जनवरी से 28 फरवरी 2018 तक अॉनलाइन फार्म भरे जायेंगे
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने राज्य में 386 गैर शैक्षणिक विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है. पूर्व में अायोग ने विशेषज्ञ चिकित्सक के लिए आवेदन भी मंगाये अौर साक्षात्कार भी लिया, लेकिन रिक्त पद से भी कम उम्मीदवार साक्षात्कार में शामिल हुए. फलस्वरूप कई पद रिक्त रह गये थे.
इस बार आयोग ने स्त्री रोग, एनेस्थेस्टिक्स, सर्जन व फिजिशियन की नियमित नियुक्ति के लिए अॉनलाइन आवेदन मांगे हैं. अॉनलाइन आवेदन 15 जनवरी से 28 फरवरी 2018 तक भरे जा सकेंगे. अॉनलाइन आवेदन जमा करने के लिए संबंधित उम्मीदवार को वांछित कागजात के साथ हार्ड कॉपी नौ मार्च 2018 तक जमा करने का निर्देश दिया गया है. आयोग से मिली जानकारी के अनुसार फिजिशियन के 222 पद रिक्त हैं.
इसी प्रकार स्त्री रोग विशेषज्ञ के 34 पद, सर्जन के 78 पद अौर एनेस्थेस्टिक्स के 52 पद रिक्त हैं. आवेदन सहित विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर 15 जनवरी से उपलब्ध करायी जायेगी. आयोग इसके बाद शीघ्र ही बैकलॉग के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करेगा.