Advertisement
झारखंड : जेल मैनुअल नहीं, रघुवर मैनुअल है: सुबोधकांत
सुबोधकांत सहाय ने लालू से जेल में मुलाकात की सरकार हर काम में 50 प्रतिशत कमीशन ले रही है रांची : चारा घोटाला के आरसी 64 ए/96 मामले में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय मिले. उन्होंने एक सप्ताह में लालू प्रसाद से […]
सुबोधकांत सहाय ने लालू से जेल में मुलाकात की
सरकार हर काम में 50 प्रतिशत कमीशन ले रही है
रांची : चारा घोटाला के आरसी 64 ए/96 मामले में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय मिले. उन्होंने एक सप्ताह में लालू प्रसाद से तीन लोगों के मिलने के संबंध में कहा कि यह जेल मैनुअल नहीं, रघुवर मैनुअल है़ देश में कहीं भी ऐसा मैनुअल लागू नहीं है. यह राज्य सरकार की मंशा को दर्शाता है़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित साह के जमूरे हो गये हैं रघुवर दास. रघुवर दास अपनी आकाओं को खुश करने के लिए लालू प्रसाद को यातना दे रहे है़ं उन्होंने कहा कि यह लूट, खसोट की सरकार है़ सरकार हर काम में 50 प्रतिशत कमीशन ले रही है़ एक ही सड़क को पांच बार बनाया जा रहा है़ एक गैंग बना यह सरकार जनता को लूट रही है़ इसमें अफसर भी शामिल है़ं उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त रघुवर दास भी इस जेल में अपना स्थान सुरक्षित करवा लें, क्योंकि सरकार से हटते ही उन्हें भी इसी जेल में आना है़
सांप्रदायिक शक्तियां लालू से डर गयीं
लालू अकेला ऐसे व्यक्ति हैं, जो विपक्ष में रह कर सांप्रदायिक शक्तियों को उखाड़ फेंकने के लिए हर प्रयास कर रहे है़इससे सांप्रदायिक शक्तियां उनसे डर गयी हैं. इस कारण उन्हें जेल के अंदर डाल कर उन्हें कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है़ लालू ने राजनीति में कभी भी भ्रष्टाचार को घुसने नहीं दिया़ यही कारण है कि आज हजारों लोग उनके पीछे है़ं उन्होंने बताया कि काफी देर तक लालू से उनकी बातचीत हुई़ उनका स्वास्थ्य अच्छा है़ बड़ी बहन के निधन से थोड़ा परेशान है़ं
बहन की मौत से दुखी लालू ने जेल में बागवानी का काम शुरू नहीं किया
रांची : जेल में बंद लालू प्रसाद अपनी बड़ी बहन के निधन के कारण शोक में है. इस कारण उन्होंने जेल में बागवानी का काम शुरू नहीं किया है. सोमवार को उन्होंने साधारण खाना खाया़ सोमवार को लालू से तीन लोग (सुबोध कांत सहाय, बिहार के एमएलसी रण विजय सिंह व मोतिहारी के बरारी विधायक के भाई चंदन यादव) मिले.
वहीं सीवान के रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, शैलेंद्र यादव, नीलम देवी, झारखंड प्रदेश की संगठन सचिव पिंकी यादव, धर्म निरपेक्ष सेवक संघ के अध्यक्ष आशुतोष रंजन यादव, आदित्य रंजन, पूर्व मंत्री बबलू यादव व तेजनारायण यादव सहित 10 लोग नहीं मिल सके.
चूंकि जेल मैनुअल के अनुसार लालू प्रसाद से सप्ताह में तीन लोग ही मिल सकते हैं. हालांकि उनके द्वारा लाये गये सामान को जेल के अंदर पहुंचा दिया गया. बिहार के एमएलसी रण विजय सिंह ने लालू प्रसाद से मिलने के बाद बताया कि वह बहन के निधन से दुखी है़ं उन्होंने वहां जाने की इच्छा जतायी है़ लालू प्रसाद के अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में पेरोल का आवेदन दिया जायेगा.
ट्रैक सूट, मफलर, टोपी व फल भिजवाया : राजद नेता नीलम यादव ने लालू प्रसाद के लिए ट्रैक सूट, मफलर, टोपी, थर्मोकोट व फल भिजवाया़ हालांकि नीलम देवी लालू से मिल नहीं पायी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement