7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृष्णेंदू के खिलाफ नयी शिकायत एडीएम ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

रंगदारी सहित विभिन्न मामलो में आरोपी रहे कृष्णेंदू मुखर्जी के खिलाफ धमकी दिये जाने की शिकायत के बाद पुलिस गतिविधियां फिर से तेज होने लगी है. सनद रहे कि पहले से दर्ज मामले में पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी है. आसनसोल : सेल आईएसपी में रंगदारी से जुड़े मामला हीरापुर थाना कांड संख्या 362/17 […]

रंगदारी सहित विभिन्न मामलो में आरोपी रहे कृष्णेंदू मुखर्जी के खिलाफ धमकी दिये जाने की शिकायत के बाद पुलिस गतिविधियां फिर से तेज होने लगी है. सनद रहे कि पहले से दर्ज मामले में पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पायी है.

आसनसोल : सेल आईएसपी में रंगदारी से जुड़े मामला हीरापुर थाना कांड संख्या 362/17 में आइपीसी की धारा 384, 385, 386, 387,120 (बी), 506 तथा 25/27/35 आर्म्स एक्ट में नामजद आरोपी विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ जुड़े इलाके के दबंग कृष्णेंदू मुखर्जी के खिलाफ न्यू टाऊन निवासी रिभू बोस ने हीरापुर थाना में एक और शिकायत दर्ज करायी. उसने कृष्णोन्दू पर आरोप लगाया कि पूर्व में उसके खिलाफ की गयी शिकायत को वापस लेने के लिए लगातार धमकी दी जा रही है.
कभी फोन पर, कभी अपने लड़कों को भेजकर लगातार धमकी दी जा रही है. उन्होंने उचित कार्यवाई कर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. रिभू की मिली शिकायत पर अतिरिक्त जिलाशासक (जनरल) ने एडीसीपी (वेस्ट) को चार सप्ताह के अंदर पूरे मामले पर की गयी कार्यवाई की रिपोर्ट मांगी है.
क्या है मामला
आईएसपी बर्नपुर में स्क्र ैप के लिफ्टर न्यू रोड बर्नपुर निवासी रिभू बोस ने हीरापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कृष्णेंदू मुखर्जी, हरि यादव, कौशिक गुप्ता अपने 10 -12 सहयोगियों को लेकर उनके न्यू टाउन स्थित उसके घर आये और पिस्टल सटाकर धमकी दी. आईएसपी में लिफ्टिंग के लिए प्रति माह दो लाख रु पया की रंगदारी की मांग की. पुलिस ने शिकायत की जांच की. कुछ गंभीर तथ्य मिलने पर हीरापुर थाना के अवर निरीक्षक शिलादित्य बनर्जी ने तीनों को नामजद करने के साथ अन्य 12 को आरोपी बनाकर प्राथमिकी दर्ज की. जिसमे आईपीसी की धारा 384/385/386/387/120बी 506 तथा 25/27/ 35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ. कृष्णेंदू के चचेरे भाई सोमनाथ मुखर्जी उर्फ बुबुन को 13 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
घर में गुर्गे आकर दे रहे बुरे अंजाम की धमकी, परिवार है आतंकित
रिभू ने शिकायत में क्या कहा
सात जनवरी को हीरापुर थाना में रिभू बोस ने लिखित शिकायत दी है. उसमें उसने कहा है कि 16 दिसंबर की रात सवा एक बजे उसके कृष्णोन्दू मुखर्जी के लड़कों ने धमकी दी कि कृष्णोन्दू के खिलाफ दर्ज शिकायत वापस लो अन्यथा अंजाम बुरा होगा. 24 दिसंबर की मध्यरात्रि में घर के मुख्य द्वार बार बार खटखटा कर आतंकित किया गया. चार जनवरी को लड़कों ने आकर काफी अभद्र आचरण किया. जिससे वे और उनका परिवार काफी आतंकित है और व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
डीएम से भी लगायी गुहार
रिभू ने इस मामले में जिलाशासक से भी मदद की गुहार लगाई है. अतिरिक्त जिकशासक (जनरल) प्रलय रॉयचौधरी ने एडीसीपी(वेस्ट) को पत्न लिखकर कहा है कि इस मामले में पुलिस के स्तर से की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट चार सप्ताह में भेजे. रिभू ने मुख्यमंत्नी कार्यालय को भी पत्न भेजा है जिसमे मुख्यमंत्नी को पूरे मामले से अवगत कराया है.
रिभू को मिलेगी पुलिस सुरक्षा : पुलिस आयुक्त
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीना ने कहा कि रिभू की शिकायत पर उसे पूरी पुलिस सुरक्षा दी गयी है. रिभू ने जो दूसरी शिकायत की है, उसकी जांच पुलिस कर रही है. जांच में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस उचित कानूनी कार्रवाई करेगी.
निशानदेही पर दो पिस्टल, पांच कारतूस बरामद
अंडाल थाना कांड संख्या 299/17 में 10 दिन की पुलिस रिमांड के दौरान बुबुन की निशानदेही पर रविवार रात को अंडाल थाना पुलिस ने 12 नंबर रेलवे कॉलोनी में परित्यक्त रेलवे आवास से दो पिस्टल और पांच गोली बरामद किया. पुलिस के अनुसार बुबुन से और भी हथियारों की बरामदगी और इनके सप्लायरों की सूचना प्राप्त करने के लिए पुन: सात दिन की पुलिस रिमांड की अपील अदालत में की जायेगी.
बुबुन हुआ महकमा अस्पताल में दाखिल
अंडाल थाना कांड संख्या 299/17 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार तथा पुलिस रिमांड में मौजूद कृष्णोन्दू मुखर्जी का चचेरा भाई सोमनाथ मुखर्जी का दस दिन का पुलिस रिमांड सोमवार को समाप्त होने पर अंडाल थाना पुलिस उसे सुबह अदालत ले जाने की तैयारी में थी. इसी बीच उसका तबीयत काफी खराब हो जाने पर दुर्गापुर महकमा अदालत के निर्देश पर उसे सोमवार अदालत में पेश न कर दुर्गापुर महकमा अस्पताल में दाखिल कर दिया गया. चिकित्सक ने बताया कि उसे काफी तेज बुखार है और पुलिस की निगरानी में उसे अस्पताल में रखा गया है. मंगलवार तक उसके स्वस्थ होने की संभावना जतायी. स्वस्थ होने की चिकित्सक की अनुमति मिलते ही पुलिस उसे अदालत में पेश करेगी और पुन: सात दिन की रिमांड की मांग करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें