कोलकाता : मध्य प्रदेश की सियासत में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय की ‘घर वापसी’ हो सकती है. नंद कुमार चौहान, मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. पार्टी का केंद्रीय संगठन एक बड़ा फेरबदल करने की दिशा में अग्रसर है. ऐसे में पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व मध्य प्रदेश में भाजपा की कमान कैलाश विजयवर्गीय के हाथों में सौंप सकता है.
भाजपा सूत्रों की मानें तो मौजूदा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को पार्टी के मध्य प्रदेश इकाई का नेतृत्व करने के लिए कहा गया है. मौजूदा समय में विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल में पार्टी का काम देख रहे हैं. वह मध्य प्रदेश के इंदौर से हैं और शिवराज के मंत्रिमंडल में काफी अहम मंत्री रहे हैं. लेकिन शिवराज और विजयवर्गीय के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहा है और दोनों के रिश्ते जगजाहिर हैं. अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ में छपी खबर के मुताबिक कैलाश
भाजपा नेता..
विजयवर्गीय को मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इस संबंध में विजयवर्गीय कहते हैं कि मुझें इसकी जानकारी नहीं है, यह हवा में सिर्फ अटकलें हैं. जबकि कहा जा रहा है कि विजयवर्गीय के संभावित घर वापसी पर शुक्रवार को उज्जैन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बैठक में चर्चा हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल थे.